WWE King Of The Ring टूर्नामेंट अब तक कई सुपरस्टार्स के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (1996), ट्रिपल एच (1997), कर्ट एंगल (2000), ऐज (2001), ब्रॉक लैसनर (2002) जैसे सुपरस्टार्स यह टूर्नामेंट जीतने के बाद ही कंपनी में बड़े स्टार बन पाए थे।वहीं, King of The Ring टूर्नामेंट ने बुकर टी (2006) जैसे WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी और यह टूर्नामेंट जीतने के बाद कई सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे। बता दें, King Of The Ring टूर्नामेंट को आखिरी बार बैरन कॉर्बिन ने जीता था जिन्होंने साल 2019 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में चैड गेबल को हराया था।Hugo González García@Hugo_703#AllHail #KingCorbin congratulations! #KOTRtonight on #SDLive @BaronCorbinWWE's #KingOfTheRing coronation1:45 AM · Sep 18, 2019#AllHail #KingCorbin congratulations! #KOTRtonight on #SDLive @BaronCorbinWWE's #KingOfTheRing coronation https://t.co/T53OZJ4owqहालांकि, हर एक King of The Ring विजेता मेन इवेंट स्टार नहीं बन पाए और इस चीज का सबसे ताजा उदाहरण बैरन कॉर्बिन हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट जीतने की वजह से बैरन कॉर्बिन को किंग कॉर्बिन के नाम से जाना जाने लगा था, हालांकि, इस साल शिंस्के नाकामुरा ने कॉर्बिन को हराते हुए उनसे क्राउन जीत लिया था।यह क्राउन जीतने के बाद नाकामुरा SmackDown में आईसी चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे। 2010 के दशक में इस टूर्नामेंट का नियमित रूप से आयोजन नहीं किया जाता था। बता दें, 2010 के दशक में इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2010 (विजेता-शेमस), 2015 (विजेता-बैड न्यूज बैरेट) और 2019 (बैरन कॉर्बिन) में कराया गया था।साल 2021 में WWE King of The Ring टूर्नामेंट की वापसी हो चुकी है3 Count Thursday@3CountThursdayThe King of the Ring and Queen’s Crown Tournament both begin next Friday night on #SmackDown and will continue the following week on #WWERaw6:10 AM · Oct 2, 20211The King of the Ring and Queen’s Crown Tournament both begin next Friday night on #SmackDown and will continue the following week on #WWERaw https://t.co/dwHqtTlL9Zसाल 2021 में King Of The Ring टूर्नामेंट की वापसी हो चुकी है और इस टूर्नामेंट का आयोजन 8 अक्टूबर को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए शुरू हो जाएगा। बता दें, यह एक इंटरब्रांड टूर्नामेंट है और यह टूर्नामेंट Raw & SmackDown दोनों ब्रांड में कराया जाएगा। यह देखना रोचक होगा कि शिंस्के नाकामुरा इस टूर्नामेंट को जीतकर अपना क्राउन बचा पाते हैं या फिर कोई नया सुपरस्टार इस टूर्नामेंट का विजेता बनेगा।