WWE में हुए पहले विमेंस Royal Rumble मैच को किस Superstar ने जीता था?

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2018 इवेंट जबरदस्त था
WWE Royal Rumble 2018 इवेंट जबरदस्त था

Royal Rumble 2018: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2018 काफी ऐतिहासिक था। यहां पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble मैच देखने को मिला था। ओस्का ने (Asuka) एक बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास बनाया था। साथ ही मैच के बाद रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का डेब्यू भी देखने को मिला था।

WWE Royal Rumble 2018 में Asuka को मिली थी करियर की सबसे बड़ी जीत

3 years ago was the first ever women’s royal rumble in 2018, with sasha banks entering at #1. she would go on to last 50+ minutes in the match. https://t.co/RonEY4uuld

मेन इवेंट में विमेंस Royal Rumble मैच हुआ। साशा बैंक्स और बैकी लिंच ने मैच की शुरुआत की। साराह लोगन, मैंडी रोज़ और दिग्गज लीटा ने एंट्री की। साशा ने मैंडी को एलिमिनेट कर दिया। NXT की कायरी सेन ने मैच में जगह बनाई और डॉमिनेट किया। लीटा ने सभी स्टार्स पर ट्विस्ट ऑफ फेट लगाया।

टमीना आईं लेकिन लीटा ने उन्हें एलिमिनेट किया और मौके का फायदा उठाकर बैकी ने दिग्गज को मैच के बाहर कर दिया। डैना ब्रुक ने मैच में जगह बनाई और इसी बीच कायरी सेन एलिमिनेट हो गईं। WWE दिग्गज टोरी विल्सन मैच का हिस्सा बनीं और ब्रुक को एलिमिनेट किया। सोन्या ने एंट्री की और टोरी को बाहर कर दिया।

लिव मॉर्गन और दिग्गज मॉली हॉली ने मैच में जगह बनाई। हॉली ने साराह को एलिमिनेट कर दिया। लाना और दिग्गज मिशेल मैक्कूल आईं। मिशेल ने सोन्या डेविल, लिव मॉर्गन, मॉली हॉली और लाना को एलिमिनेट कर दिया। रूबी रायट और विकी गुरेरो मैच का हिस्सा बनीं। रिंग में मौजूद सभी स्टार्स विकी को बाहर कर दिया।

गुस्से में आकर विकी ने कार्मेला पर हमला किया। इसका गुस्सा कार्मेला ने नटालिया पर हमला करके निकाला। नटालिया ने मैक्कूल को एलिमिनेट किया और कैली कैली, नेओमी और जैकलीन मैच में एक-एक करके आईं। इसी बीच रूबी रायट ने बैकी को एलिमिनेट करके चौंकाया। नाया जैक्स ने 22वें नंबर पर एंट्री करके डॉमिनेट किया।

2018 Women’s Royal Rumble match Watch Along starts at 8pm…see you there! https://t.co/A6r19baoQp

उन्होंने जैकलीन, कैली कैली, रूबी रायट को रिंग के बाहर किया। नेओमी ने खुद को एलिमिनेट होने से बचाया और फिर रिंग में गईं लेकिन नाया ने उन्हें बाहर कर दिया। NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून और Hall of Famer बेथ फीनिक्स ने एंट्री की। फीनिक्स ने अपनी दोस्त नटालिया के साथ मिलकर जैक्स को बाहर करने की असफल कोशिश की।

नटालिया ने अपनी दोस्त को धोखा देकर एलिमिनेट कर दिया। ओस्का 25वें नंबर पर आईं और मून को मैच के बाहर किया। मिकी जेम्स, निकी बैला और ब्री बैला की एंट्री हुई। इसी बीच कार्मेला एलिमिनेट हो गई थीं। बेली 29वें और Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेट्स 30वें नंबर पर आईं। ट्रिश ने मिकी को एलिमिनेट किया।

youtube-cover

रिंग में मौजूद सभी स्टार्स ने नाया जैक्स को बाहर किया, साशा ने बेली को एलिमिनेट कर दिया, ट्रिश ने नटालिया को बाहर किया और फिर साशा ने Hall of Famer को एलिमिनेट कर दिया था। अंत में साशा, बैला ट्विंस और ओस्का बची थीं। बैला ट्विंस ने बैंक्स को एलिमिनेट कर दिया था और फिर निकी ने अपनी बहन को धोखा देकर मैच के बाहर कर दिया था।

निकी और ओस्का बची थीं। ओस्का ने निकी को बाहर करके इतिहास रचा और पहला विमेंस Royal Rumble मैच जीता। रिंग में दोनों ब्रांड्स की विमेंस चैंपियन थीं। इसी बीच रोंडा राउजी का चौंकाने वाला डेब्यू हुआ और उन्होंने WrestleMania के साइन की ओर इशारा किया। यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment