WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर एलेक्सा ब्लिस ने कबुकी वॉरियर्स के बारे में शो में बात की

एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस

#4 काबुकी वारियर्स से टाइटल जीतना

Ad
काबुकी वारियर्स
काबुकी वारियर्स

पिछले पॉइंट में हमने आपको बताया कि काबुकी वारियर्स ने टाइटल को डिफेंड नहीं किया है और ये टाइटल के साथ साथ डिवीजन को भी कटघरे में खड़ा कर देता है। एक ऐसा टाइटल जो काफी मशक्कत के बाद वापस आया था अगर उसे डिफेंड नहीं किया जाएगा तो ये उस टाइटल के लिए नुकसानदेह है। इसलिए कंपनी को टाइटल मौजूदा चैंपियंस से एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के पास दे देने चाहिए। ये एक अच्छा कदम होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया

#3 इंटर ब्रांड लड़ाई को मौका मिलेगा

इंटर ब्रांड लड़ाई
इंटर ब्रांड लड़ाई

एलेक्सा ब्लिस ने चैंपियंस का नाम लिया और अगर एलेक्सा ब्लिस तथा निकी चैंपियन बन जाती हैं तो उससे हर एक ब्रांड में इसे डिफेंड भी किया जा सकेगा। अगर आपने ध्यान दिया हो तो सर्वाइवर सीरीज के समय से ही हर ब्रांड दूसरे को चुनौती देता आ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए अगर ये टाइटल कभी रॉ तो कभी NXT की सबसे बढ़िया टीम से लड़ें तो उससे सबको फायदा ही होगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications