# वापसी के लिए किसी बड़े इवेंट का इंतज़ार हो रहा है
Ad
Ad
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में में यह चीज तो साफ हो चली है कि पॉल हेमन संभव ही WWE की रेड ब्रांड को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ भी कर गुज़रेंगे। लेकिन ब्रे वायट के इन रिंग रिटर्न पर बड़े सवाल खड़े हुए हैं, क्या ब्रे वायट WWE के किसी शो में वापसी करने वाले हैं या फिर किसी पीपीवी के लिए उनकी वापसी को इतना लंबा खींचा जा रहा है।
जिस तरह वायट को लोकप्रियता मिल रही है, उससे तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है मानो एक्सट्रीम रूल्स भी उनके रिटर्न के लिए सही इवेंट नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि यह कठपुतलियों द्वारा तांक-झांक का दौर समरस्लैम तक ऐसे ही जारी रहे।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास का एक ऐसा रैसलर जिसने रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैचों में 19 बार हराया है
Edited by Ankit