जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WWE में जितने भी दौर रहे हैं, हर दौर का एक सबसे बड़ा सुपरस्टार रहा है। हल्क होगन, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना को अपने दौर का सबसे बड़ा WWE सुपरस्टार माना जाता रहा है।
अब यह पदभार रोमन रेंस ने संभाल लिया है और पिछले 7 सालों से वो बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देते आ रहे हैं। चाहे वो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हो या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप, लेकिन इस आर्टिकल में हम एक ऐसे WWE सुपरस्टार का नाम आपको बताने वाले हैं जिसने रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैचों में 19 बार हार का स्वाद चखाया है।
डेनियल ब्रायन के नाम है यह खास रिकॉर्ड
साल 2014 के अंतिम सत्र से पहले रोमन रेंस को द शील्ड के एक मेंबर के रूप में ही जाना जाता था। यह वही दौर था जब टीम हैल-नो(डेनियल ब्रायन और केन) अपने चरम पर थी।
सितंबर 2012 में हुई Night of Champions पीपीवी में टीम हैल-नो रॉ टैग टीम चैंपियन टीम बनी और इसके दो महीने बाद ही द शील्ड का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। पहली बार किसी चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस डेनियल ब्रायन का आमना-सामना जनवरी 2013 के एक रॉ एपिसोड में हुआ। यहीं से शुरू हुआ द बिग डॉग की हार का सिलसिला।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें चैंपियनशिप मैचों में सैथ रॉलिंस कभी नहीं हरा पाए
ब्रायन को इस बीच कई साथियों का साथ मिला, काफी समय तक उनका साथ केन ने निभाया। कुछ समय रैंडी ऑर्टन, तो कभी क्रिश्चियन ने भी ब्रायन का साथ निभाया। लेकिन उनका रोमन के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में जीत का सिलसिला तब तक नहीं थमा, जब तक द बिग डॉग को सिंगल्स पुश नहीं मिला।
19 मुकाबलों में रोमन को डेनियल के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि एक ऐसा भी दौर आया जब द शील्ड मेंबर का सामना कई बार शेमस से भी हुआ लेकिन अधिकतर मुकाबलों में उन्हें जीत ही मिली।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं