Fan Interesting Comment Maryse Birthday Photo: WWE की दिग्गज विमेंस स्टार मरीस (Maryse) के नाम से हर कोई परिचित होगा। एक समय पर वो WWE के विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा थीं और बाद में उन्होंने अपने पति मिज़ की मैनेजर के तौर पर भी काम किया। सालों पहले मरीस ने फुल टाइम रेसलर के रूप में अपने सफर को खत्म कर दिया था। वो चुनिंदा मौकों पर रिंग में आती हैं। अब एक फैन ने उनसे खास डिमांड की है। मरीस 42 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर कुछ बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की। इसमें वो सफेद ड्रेस में बर्थडे केक के साथ नज़र आ रही हैं। फैंस ने उन्हें कमेंट सेक्शन द्वारा जन्मदिन की बधाई दी। आप नीचे मरीस की यह खास फोटो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postएक WWE फैन ने खास कमेंट किया। उन्होंने मरीस के जन्मदिन के मौके पर उनसे बड़ी डिमांड की। उन्होंने पूर्व डीवाज़ चैंपियन को रिंग में वापसी करने के लिए कह दिया। "मैम, मैं आपको दोबारा WWE रिंग में आते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता। कृपया जितनी जल्दी हो सके वापस आइए।"आप नीचे मरीस की पोस्ट पर फैन का कमेंट देख सकते हैं:पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन मरीस की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Maryse Instagram)WWE में मरीस का आखिरी मैच कब आया था?मरीस ने WWE में फुल टाइमर के तौर पर काम करना बंद कर दिया लेकिन फिर उन्होंने मिज़ के साथ कुछ मौकों पर मिक्स्ड टैग टीम मैच में काम किया हुआ है। बता दें कि मरीस ने अपना आखिरी मुकाबला भी मिज़ के साथ टीम बनाकर ही लड़ा था। Royal Rumble 2022 में मरीस और द मिज़ ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में ऐज और बेथ फीनिक्स का सामना किया था। दोनों पावर कपल के बीच हुआ यह मैच शानदार रहा। अंत में ऐज और बेथ फीनिक्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने मिज़ और उनकी पत्नी को मात दे दी। इसके बाद से मरीस रिंग में नज़र नहीं आई हैं लेकिन उन्होंने कुछ मौकों पर अपनी खास अपीयरेंस दी है। मरीस ने यह नहीं बताया है कि वो रिंग से पूरी तरह दूर हुई हैं, या नहीं। इसी वजह से उनकी आगे जाकर वापसी हो सकती है। Royal Rumble 2025 उनके रिटर्न के लिए सही विकल्प होगा।