"John Cena के सपने को चकनाचूर कर दूंगा" - खतरनाक स्टार ने WWE दिग्गज के खिलाफ मैच टीज़ करके दी बड़ी धमकी

WWE, John Cena, Gunther,
क्या जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Star Teases Match vs John Cena: 2025 जॉन सीना (John Cena) का WWE में रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। सीना एक लैजेंडरी रेसलर हैं इसलिए कंपनी में मौजूद कई सुपरस्टार्स रिटायर होने से पहले उनका सामना करना चाहते हैं। अब खतरनाक सुपरस्टार ने WWE दिग्गज के खिलाफ मैच टीज़ करके उन्हें बड़ी धमकी दे दी है। जॉन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और वो रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचना चाहते हैं। बता दें, सीनेशन लीडर 2025 Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले हैं।

Ad

अगर जॉन सीना यह मुकाबला जीतते हैं तो उन्हें WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में गुंथर को जे उसो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि, रिंग जनरल का ध्यान सीना पर टिका हुआ है। इम्पीरियम लीडर ने Daily Mail को दिए हालिया इंटरव्यू में जॉन के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए। गुंथर ने दावा किया कि अगर सीना को वर्ल्ड चैंपियन बनने का आखिरी मौका उनके खिलाफ दिया जाता है तो वो उनके 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर देंगे। रिंग जनरल ने Daily Mail को दिए इंटरव्यू में कहा,

"यह उनके साथ रिंग शेयर करने का आखिरी मौका होगा। यही कारण है कि अगर मुझे उनके खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो मैं इसे हाथ से जाने नहीं दूंगा। जॉन सीना उन रेसलर्स में से एक हैं जो माउंट रशमोर का हिस्सा बन सकते हैं। संभव है कि उन्हें इस साल किसी समय चैंपियनशिप जीतने का आखिरी मौका मेरे खिलाफ मिले और मैं उनके सपने को चकनाचूर बनने वाला इंसान बन सकता हूं। यह काफी आनंददायक होगा।"
Ad

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर WWE WrestleMania 41 में जे उसो का सामना करने को लेकर इच्छुक नहीं लग रहे हैं

जे उसो ने Royal Rumble मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। हालांकि, रिंग जनरल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मेन इवेंट जे का सामना करने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। इम्पीरियम लीडर का मानना है कि उन्हें जे के खिलाफ मैच लड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। अब देखना रोचक होगा कि जे उसो शोज ऑफ शोज में गुंथर को हराकर उनका घमंड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications