"यह बहुत अच्छी चीज़ है"- WWE दिग्गज के बड़े बयान पर मौजूदा चैंपियन की आई प्रतिक्रिया, सहमति जताते हुए कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE स्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयान
WWE स्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयान

Cody Rhodes & Seth Rollins: WWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक टॉप बेबीफेस के तौर पर नज़र रहे हैं। एक इंटरव्यू में अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा किया कि वो और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) दोनों ही रॉ (Raw) के टॉप बेबीफेस की रेस में सबसे आगे हैं। इसी पर अब सैथ ने अपनी प्रक्रिया दी।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने Comicbook.com को इंटरव्यू दिया और इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि रोड्स समेत कई स्टार्स इस समय Raw ब्रांड के फेस बनने की कोशिश में हैं। सैथ का मानना है कि यह चीज़ बिजनेस के लिए काफी ज्यादा अच्छी है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि वो (कोडी रोड्स) पूरी तरह से सही हैं। मुझे लगता है कि कई सारे स्टार्स इस बात पर बहस कर सकते हैं कि वो Raw का चेहरा हैं और कोडी रोड्स उनमें से एक हैं। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में वापसी की और वो जरूर Raw का फेस बनना चाहेंगे। आपके पास केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के रूप में टैग टीम चैंपियंस हैं, जिन्होंने इस साल WrestleMania की दो में से एक नाईट को मेन इवेंट किया था। मुझे लगता है कि यह चीज़ काफी लंबे समय तक Raw के एपिसोड्स को रोचक बनाएगी। आपके पास कई ऐसे लोग हैं, जो अभी अपने करियर के टॉप पर हैं और वो मुख्य स्पॉट लेना चाहते हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SummerSlam 2023 में Seth Rollins का Finn Balor से होगा मैच

सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों के बीच पहले कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। उनके बीच Money in the Bank 2023 में मैच हुआ था और इस मैच में डेमियन प्रीस्ट की इंटरफेरेंस के कारण फिन बैलर की हार देखने को मिली थी। सैथ अब दोबारा बैलर के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को SummerSlam 2023 में डिफेंड करने वाले हैं।

फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच SummerSlam 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच अब 7 साल बाद फिर से इसी शो में टाइटल मैच होने जा रहा है। देखना होगा कि इस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment