Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) लंबे समय से अपनी स्टोरी को खत्म करने पर ध्यान दे रहे हैं। WWE में वापसी के बाद से रोड्स ने वर्ल्ड टाइटल जीतने को अपना लक्ष्य बना लिया था और अभी तक वो इसे पूरा नहीं कर पाए हैं। कई लोगों को लगता है कि अब रोड्स को रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जीत दर्ज करके चैंपियन बनते हुए स्टोरी को खत्म करना चाहिए। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) की भी यही राय है। उन्होंने रोड्स के टाइटल जीतने की इच्छा जताई।
Smack Talk पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने बताया कि कोडी रोड्स का अपनी स्टोरी को फिनिश करने वाला एंगल काफी लंबा खिंच गया है। उनके अनुसार शुरुआत में यह स्टोरी को खत्म करने का आईडिया सभी को पसंद आ रहा था लेकिन अब चीज़ें बदल गई हैं। मेंटल के अनुसार स्टोरी का अब अंत होना चाहिए। उन्होंने कहा,
"जब वो इस स्टोरी को खत्म करेंगे, तो मैं बहुत ज्यादा खुश हो जाऊंगा। कृपया इस स्टोरी को खत्म कीजिए। मुझे इसका महत्व समझ आ गया है। मैं इसपर थोड़ा ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इसका अंत होना भी जरुरी है। उन्हें इस कहानी को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए।"
WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स के पास होगा अपनी स्टोरी को खत्म करने का आखिरी मौका
WrestleMania XL की नाईट 2 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच इस मैच में खतरनाक शर्त जुड़ सकती है। WrestleMania की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। इस मैच में अगर रोमन और रॉक की जीत हुई, तो नाईट 2 के मेन इवेंट में होने वाले टाइटल मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी।
सैथ और कोडी की अगर जीत हुई, तो अमेरिकन नाईटमेयर और ट्राइबल चीफ के मैच में कोई दखल नहीं देगा। नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच से नाईट 2 के मेन इवेंट पर बहुत फर्क पड़ने वाला है। द रॉक ने यह भी कहा है कि अगर रोड्स WrestleMania 39 की तरह इस बार भी रोमन को नहीं हरा पाए, तो वो दोबारा टाइटल के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे। उनके पास अब आखिरी मौका है।