"John Cena भविष्य के WWE Superstars को आगे ला रहे हैं"- दिग्गज ने The Bloodline के सदस्य के खिलाफ पूर्व चैंपियन की हार को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE स्टार जॉन सीना को सोलो सिकोआ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था
WWE स्टार जॉन सीना को सोलो सिकोआ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा

WWE: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में जॉन सीना (John Cena) का सामना सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ था। इस मैच में जॉन सीना को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी इस हार के बाद भी कई लोग जॉन सीना की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने जॉन सीना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दिग्गज रेसलिंग जनर्लिस्ट बिल एप्टर ने इस हफ्ते Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो के लेटेस्ट एपिसोड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना को लेकर बात की। जॉन सीना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा मैच था, जिसने भी इस मुकाबले को बुक किया था, वो समझदार था। इससे भी ज्यादा खास चीज़ ये है कि जॉन सीना ने खुद सोलो सिकोआ को फ्यूचर स्टार के रूप में आगे लाने की कोशिश की है। हमें भी नहीं पता है कि जॉन सीना अब तक प्रो-रेसलिंग का हिस्सा बने रहेंगे। शायद वो अभी कुछ और समय के लिए WWE में नज़र आ सकते हैं, लेकिन तब वो एक सेलिब्रिटी की तरह ही दिखाई देंगे। जॉन सीना जैसे स्टार अगर आगे आकर कहते हैं कि मुझे सोलो के खिलाफ हारने में कोई दिक्कत नहीं है, तो इसमें कोई भी शक नहीं है कि लोग इस बारे में बात न करें।"

youtube-cover

WWE हॉल ऑफ फेमर Eric Bischoff ने भी की थी John Cena की सराहना

83 Weeks पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में एरिक बिशफ ने भी जॉन सीना की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जॉन सीना अन्य स्टार्स के लिए एक उदाहरण है कि उन्हें किस तरह से अपने करियर को खत्म करना चाहिए। वहीं, सोलो सिकोआ के खिलाफ हार के बाद जॉन सीना के फ्यूचर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। Crown Jewel में उनके मैच के दौरान कमेंटेटर माइकल कोल ने कहा था कि WWE में शायद ये जॉन सीना का आखिरी मुकाबला हो सकता है।

youtube-cover

जॉन सीना खुद भी सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का हिंट दे रहे हैं। Crown Jewel में हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर डेविड बेकहम की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो आखिरी बार PSG के लिए खेलते हुए नज़र आए थे। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस उनके रिटायरमेंट की कयास भी लगा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now