रेसलमेनिया में कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। पिछले साल रेसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल, ट्रिपल एच और बतिस्ता जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल भी कुछ बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स रेसलमेनिया का हिस्सा बन सकते हैं।
ऐज ने हाल ही में वापसी की है और वह रेसलमेनिया में ऑर्टन का सामना कर सकते हैं। ठीक इसी प्रकार एक और दिग्गज साल के सबसे बड़े इवेंट को खास बनाने में अपना योगदान दे सकता है। दरअसल, गोल्डबर्ग काफी अच्छे शेप में है और वह कुछ मैच लड़ने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें:- 5 गलत फैसले जो WWE ने Royal Rumble 2020 में लिए
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने बताया है कि गोल्डबर्ग स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। यहां से पता चल रहा है कि वह किसी मैच की स्टोरीलाइन की शुरुआत करने के लिए स्मैकडाउन आ रहे हैं। WWE ने उन्हें संभावित रूप से सुपर शोडाउन के लिए बुलाया है।
इस चीज़ को ध्यान रखते हुए कंपनी उन्हें रेसलमेनिया के लिए भी बुक करना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं।
#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच फैंस लंबे समय से मैच की मांग कर रहे हैं। दोनों ही शानदार स्पीयर लगाते हैं और रेसलमेनिया में साबित हो जाएगा कि किस सुपरस्टार का स्पीयर ज्यादा बढ़िया है। पिछले हफ्ते ही रोमन रेंस की स्टोरीलाइन का अंत हुआ है।
इस दौरान अचानक से गोल्डबर्ग की वापसी का एलान हुआ है। यहां से WWE ने संकेत दिए हैं कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस का साल के सबसे बड़े शो में आमना-सामना हो सकता है। कंपनी के पास रेसलमेनिया के कार्ड को शानदार बनाने का अच्छा मौका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं