रॉयल रंबल पीपीवी हमेशा से ही खास होते आए हैं और 2020 में हुआ यह इवेंट भी जबरदस्त रहा। यह पूरा पीपीवी काफी मनोरंजक था जहां कई सारे बड़े रिटर्न और सरप्राइज एंट्री देखने को मिली। रॉयल रंबल में WWE ने काफी अच्छा काम करने के बाद भी कुछ जगह गलतियां की। WWE ने बुकिंग के दौरान कुछ गलत निर्णय लिए और यह कंपनी की बड़ी भूल बन गयी। रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट में WWE ने छोटी-छोटी मिस्टेक की। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 गलत फैसलों के बारे में जो WWE ने रॉयल रंबल 2020 में लिए।#6 US का मुकाबला किक-ऑफ में बुक करनाWith the #USTitle on the line, @AndradeCienWWE was VICTORIOUS against @humberto_wwe on the #RoyalRumble Kickoff with a watchful @Zelina_VegaWWE at ringside! https://t.co/WTP9EgSjGs pic.twitter.com/anQUvBwCjV— WWE (@WWE) January 27, 2020WWE ने किक-ऑफ एपिसोड में दो मैच बुआ किये थे। शेमस और शॉर्टी जी के बीच रॉयल रंबल के मेन शो के पहले मैच देखने को मिला था। यह मैच तो किक-ऑफ में होना लगभग तय नजर आ रहा था। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि US चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे और कारिलो के मैच को WWE किक-ऑफ में बुक करेगा। दोनों काफी अच्छे सुपरस्टार्स है और एक शानदार मैच दे सकते थे। WWE ने बुकिंग में बड़ी गलती की।#5 रेसलमेनिया में बैकी के लिए गलत मैच?With the #USTitle on the line, @AndradeCienWWE was VICTORIOUS against @humberto_wwe on the #RoyalRumble Kickoff with a watchful @Zelina_VegaWWE at ringside! https://t.co/WTP9EgSjGs pic.twitter.com/anQUvBwCjV— WWE (@WWE) January 27, 2020WWE ने रॉयल रंबल से बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच रेसलमेनिया में मैच होने के संकेत दे दिए हैं। खबरों के अनुसार, WWE बैज़लर और बैकी के बीच मैच प्लान कर रहा था लेकिन शार्लेट को रंबल में जीत मिली।WWE ने शार्लेट को मैच में जीत दिलाकर गलती कर दी है। दरअसल, बैकी और शार्लेट के बीच कई मौकों पर मैच हो चुके हैं और बड़े स्टेज पर WWE फैंस इस प्रकार का मैच नहीं देखना चाहेंगे। ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण