रॉयल रंबल पीपीवी हमेशा से ही खास होते आए हैं और 2020 में हुआ यह इवेंट भी जबरदस्त रहा। यह पूरा पीपीवी काफी मनोरंजक था जहां कई सारे बड़े रिटर्न और सरप्राइज एंट्री देखने को मिली। रॉयल रंबल में WWE ने काफी अच्छा काम करने के बाद भी कुछ जगह गलतियां की।
WWE ने बुकिंग के दौरान कुछ गलत निर्णय लिए और यह कंपनी की बड़ी भूल बन गयी। रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट में WWE ने छोटी-छोटी मिस्टेक की। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 गलत फैसलों के बारे में जो WWE ने रॉयल रंबल 2020 में लिए।
#6 US का मुकाबला किक-ऑफ में बुक करना
WWE ने किक-ऑफ एपिसोड में दो मैच बुआ किये थे। शेमस और शॉर्टी जी के बीच रॉयल रंबल के मेन शो के पहले मैच देखने को मिला था। यह मैच तो किक-ऑफ में होना लगभग तय नजर आ रहा था।
किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि US चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे और कारिलो के मैच को WWE किक-ऑफ में बुक करेगा। दोनों काफी अच्छे सुपरस्टार्स है और एक शानदार मैच दे सकते थे। WWE ने बुकिंग में बड़ी गलती की।
#5 रेसलमेनिया में बैकी के लिए गलत मैच?
WWE ने रॉयल रंबल से बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच रेसलमेनिया में मैच होने के संकेत दे दिए हैं। खबरों के अनुसार, WWE बैज़लर और बैकी के बीच मैच प्लान कर रहा था लेकिन शार्लेट को रंबल में जीत मिली।
WWE ने शार्लेट को मैच में जीत दिलाकर गलती कर दी है। दरअसल, बैकी और शार्लेट के बीच कई मौकों पर मैच हो चुके हैं और बड़े स्टेज पर WWE फैंस इस प्रकार का मैच नहीं देखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण
#4 बहुत सारे नाम का ऐलान करना
WWE ने मेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कई सारे सुपरस्टार्स की घोषणा कर दी थी। दरअसल, कंपनी ने शो के पहले 27 सुपरस्टार्स के आने के बारे में बता दिया था। इस वजह से फैंस मुकाबले के लिए ज्यादा रुचि नहीं रख रहे थे।
रॉयल रंबल में सिर्फ कुछ सरप्राइज एंट्री देखने को मिली। ऐज, MVP, कीथ ली और मैट रिडल ने चौंकाने वाली एंट्री की। WWE ने नाम एनाउंस करके बड़ी गलती की और कंपनी को इससे बड़ा नुकसान भी हुआ है।
#3 रॉयल रंबल के ठीक बाद स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच को बुक करना
WWE ने विमेंस रॉयल रंबल मैच के ठीक बाद बेली और लेसी इवांस के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर दिया। WWE ने बुकिंग में यहां एक छोटी चूंक की।
अगर WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को किक-ऑफ में डालता तो शायद यह अच्छा निर्णय होता। इस मुकाबले के लिए फैंस उतने उत्साहित नहीं थे जितना रॉ विमेंस टाइटल मैच के लिए दर्शक रुचि रख रहे थे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया
#2 विमेंस रॉयल रंबल की एंट्री में उलट-पलट
WWE ने विमेंस रॉयल रंबल मैच की एंट्री बुक करने में बड़ी गलती की। WWE ने शुरुआत में अच्छे सुपरस्टार्स को बुक कर दिया और बीच में कुछ जॉबर्स को डाल दिया। इस वजह से अंत में काफी गलतियां हुई।
अंतिम समय में कई सारे सुपरस्टार्स रिंग में जमा हो गए और फिर चंद मिनटों में सारी सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो गयी। WWE को सही तरह से एंट्री जमानी चाहिए थी और इस बुकिंग गलती ने कई हद तक मैच का मजा खराब कर दिया।
#1 मेंस रॉयल रंबल मैच का फॉर्मेट
रॉयल रंबल मैच में हर साल काफी अलग चीज़ें देखने को मिलती है। इस साल भी WWE ने कुछ अलग प्लान किया। दरअसल, ब्रॉक ने लगातार 13 एलिमिनेशन किये। इस दौरान सारे जॉबर्स की एंट्री हुई।
WWE ने यहां मैच को बोरिंग बना दिया और यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आयी। इस वजह से बीस्ट का कई दिग्गजों से सामना नहीं हुआ। ब्रॉक सिर्फ छोटे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके चले गए।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2020 में दिग्गज ऐज की चौंकाने वाली वापसी के 3 बड़े कारण