रॉयल रंबल पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा। मेंस और विमेंस दोनों रॉयल रंबल मुकाबले जबरदस्त थे। विमेंस रॉयल रंबल मैच में शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैज़लर को एलिमिनेट करके जीत हासिल की थी। इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली।
मेंस रॉयल रंबल मैच में कई सारी बड़ी चीज़ें हुई। ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, वहीं WWE के दिग्गज ऐज की वापसी देखने को मिली। कीथ ली और मैट रिडल जैसे बड़े NXT सुपरस्टार्स भी रॉयल रंबल मैच में नजर आए।
खैर अंतिम दौर में रैंडी ऑर्टन, ऐज, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर बचे थे। ऑर्टन और ऐज के बाहर होने के बाद लग रहा था कि द बिग डॉग रोमन रेंस को जीत मिलेगी लेकिन ड्रू ने हर एक फैन को चौंकाकर बड़ी जीत हासिल की।
सबके मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन रेंस की रॉयल रंबल मैच में हार क्यों हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की हार हुई।
#3 वह पहले भी रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं
रोमन रेंस ने 2015 में रॉयल रंबल मैच जीता था और यह उनके शुरुआती करियर का सबसे बड़ा पल था। इसके बाद वह टॉप स्टार बन गए थे। रोमन रेंस को 2020 के रॉयल रंबल मैच को जीतने की कोई जरूरत नहीं थी।
रॉयल रंबल मैच अक्सर नए सुपरस्टार्स जीतते हैं। शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस खुद एक उदाहरण है। रॉयल रंबल जीतने के बाद दोनों सुपरस्टार्स टॉप रेसलर बन गए। WWE ने रॉयल रंबल जीत चुके सुपरस्टार को फिर विजयी बनने का मौका नहीं दिया और यह एक सही निर्णय साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए