रॉयल रंबल मैच काफी ज्यादा शानदार रहा। इस बड़े मैच में एक यादगार चीज़ देखने को मिली जिसे फैंस सालों तक नहीं भूलेंगे। दरअसल 2020 के रॉयल रंबल मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज की वापसी देखने को मिली थी। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐज इस तरह वापसी करेंगे।
उन्होंने मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया और साफ पता चल रहा था कि वह WWE में और काम कर सकते हैं। ऐज के बड़े रिटर्न की खबरें काफी लंबे समय से सामने आ रही थी। उन्होंने समरस्लैम में इलायस को एक शानदार स्पीयर लगाया था। इसके बाद हर एक फैन चाहता था कि वह एक मैच जरूर लड़े।
ऐज ने 9 सालों के बाद WWE के रिंग में कदम रखा। उनका थीम सॉन्ग बजते ही पुरानी यादें ताजा हो गयी थी और पायरो के साथ उनकी एंट्रेंस काफी शानदार लग रही थी। खैर हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि ऐज ने किस मकसद से WWE में रिटर्न किया है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चले दिग्गज ऐज ने WWE में वापसी की।
#5 अपने करियर को सही तरह से खत्म करने के लिए
ऐज का WWE करियर सही तरह खत्म नहीं हुआ था। उन्हें चोट के कारण अचानक रिटायरमेंट लेना पड़ी जो किसी भी रेसलिंग प्रशंसक को पसंद नहीं आई था। इस दिग्गज सुपरस्टार के लिए करियर का अंत पूरी तरह से गलत था।
इस दिग्गज ने अपने प्रो-रेसलिंग करियर को सही तरह से खत्म करने के लिए WWE में फिर वापसी की है। उनके प्रदर्शन से साफ पता चल रहा है कि इस बार वह सही तरह से अपने WWE करियर को खत्म करेंगे।
3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया
#4 वह लड़ने के लिए क्लियर थे
समरस्लैम के दौरान इलायस पर स्पीयर लगाने के बाद साफ पता चल रहा था कि WWE ने उन्हें रिंग में उतरने के लिए अनुमति दे दी है। ऐज लंबे समय से रेसलिंग करने के लिए उत्साहित थे।
मेडिकल क्लियर होने के बाद उनका रास्ता साफ था और इस वजह से उन्होंने एक शानदार वापसी की। वह अगर भविष्य के लिए क्लियर होते हैं तो वह काफी सारे मैच लड़ सकते हैं।
#3 ऐज एक अच्छे पार्ट टाइमर बन सकते हैं
यह बात तो तय है कि ऐज WWE में फुल-टाइमर के रूप में नहीं आए हैं। वह अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग की तरह समय-समय पर मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में ऐज इन सारे सुपरस्टार्स से अच्छा विकल्प है। ऐज के प्रदर्शन से साफ पता चल कि वह शानदार मैच देने में सक्षम है। WWE उन्हें रेसलमेनिया में बुक जरूर कर सकता है। ऐज ने पार्ट-टाइम डील मिलने की वजह से रॉयल रंबल में वापसी की।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
#2 सुपरस्टार्स का कद बढ़ाने के लिए सही विकल्प
ऐज ने रॉयल रंबल में कई सारे नए सुपरस्टार्स का सामना किया। डड्ली बॉयज़, कर्ट एंगल और जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों में नए सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़े हैं और कई सुपरस्टार्स को प्रसिद्ध बनाने में मदद की है।
ऐज आने वाले समय में यह काम कर सकते हैं। वह सदी के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़कर उनका कद बढ़ा सकते हैं। कंपनी के पास बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स है जिन्हें ऐज के साथ मैच लड़ने से फायदा हो सकता है।
#1 बड़े ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं
ऐज के रिटायरमेंट की वजह से कई सारे ड्रीम मैच संभव नहीं हो पाए थे। रॉयल रंबल के दौरान ऐज का सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के साथ रिंग में सामना हुआ था।
यहां से कई सारे ड्रीम मैच टीज़ हो गए थे। इसके अलावा पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के रूप में भी शानदार विकल्प मौजूद है। ऐज की वापसी से ड्रीम मुकाबलों की राह आसान हो गयी है।
ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा