रॉयल रंबल मैच काफी ज्यादा शानदार रहा। इस बड़े मैच में एक यादगार चीज़ देखने को मिली जिसे फैंस सालों तक नहीं भूलेंगे। दरअसल 2020 के रॉयल रंबल मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज की वापसी देखने को मिली थी। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐज इस तरह वापसी करेंगे। उन्होंने मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया और साफ पता चल रहा था कि वह WWE में और काम कर सकते हैं। ऐज के बड़े रिटर्न की खबरें काफी लंबे समय से सामने आ रही थी। उन्होंने समरस्लैम में इलायस को एक शानदार स्पीयर लगाया था। इसके बाद हर एक फैन चाहता था कि वह एक मैच जरूर लड़े। ऐज ने 9 सालों के बाद WWE के रिंग में कदम रखा। उनका थीम सॉन्ग बजते ही पुरानी यादें ताजा हो गयी थी और पायरो के साथ उनकी एंट्रेंस काफी शानदार लग रही थी। खैर हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि ऐज ने किस मकसद से WWE में रिटर्न किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चले दिग्गज ऐज ने WWE में वापसी की।#5 अपने करियर को सही तरह से खत्म करने के लिएWho has the best spear Rt Edge Like Roman Reigns pic.twitter.com/YjJuwjZG5c— KB 👼 (@elitetweets20) January 27, 2020ऐज का WWE करियर सही तरह खत्म नहीं हुआ था। उन्हें चोट के कारण अचानक रिटायरमेंट लेना पड़ी जो किसी भी रेसलिंग प्रशंसक को पसंद नहीं आई था। इस दिग्गज सुपरस्टार के लिए करियर का अंत पूरी तरह से गलत था। इस दिग्गज ने अपने प्रो-रेसलिंग करियर को सही तरह से खत्म करने के लिए WWE में फिर वापसी की है। उनके प्रदर्शन से साफ पता चल रहा है कि इस बार वह सही तरह से अपने WWE करियर को खत्म करेंगे। 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया