#1 लैश्ले के लिए माहौल बनाना मुश्किल होता
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के इस काल्पनिक मैच से सबसे बड़ी कमज़ोरी यही होती कि लैश्ले के बीते 10 महीनो को ध्यान में रखते हुए WWE के लिए उन्हें रैसलमेनिया में पेश करना और उनके लिया माहौल बनाना बहुत कठिन होता।
लैसनर के लिए भी ये उतना ही सच है जितना कि लैश्ले के लिए है क्योंकि लैसनर भी अब तक छोटे रैसलर्स के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस देने में कामयाब हुए हैं।
रोमन रेंस को हराने की वजह से लैश्ले की कल्पना रैसलमेनिया में की जा सकती थी लेकिन इस एक जीत के अलावा लैश्ले मिड कार्ड में नीचे ही गए हैं। हालांकि उनके विलेन बनने से उनके करियर को एक नयी शुरुआत ज़रूर मिली है लेकिन ज़्यादा सुर्खियां लैश्ले बटोर नहीं पाए।
इसी वजह से अगर लैश्ले और लैसनर आमने सामने होते तो कंपनी को कई महीनों पहले से लैश्ले के लिए माहौल बनाना पड़ता जोकि काफी मुश्किल होता।