#3 बैरन कॉर्बिन
ये नाम पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन आपको ये स्वीकार करना होगा कि कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन को रैसलमेनिया 35 के लिए अपना विरोधी चुनकर उनकी विश्वसनीयता और भी ज्यादा बढ़ा दी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन ने बैरन कार्बिन को रॉ में एक प्रभावी हील की तरह पेश किया है और वे इसमें सफल भी हुए हैं। बैरन कॉर्बिन रॉ में एक बेहतरीन हील की तरह परफॉर्म कर रहे हैं।
इसके अलावा बैरन कार्बिन के लिए कंपनी के पास रैसलमेनिया के बाद रोमन रेंस के खिलाफ काफी योजनाएं हैं।
कर्ट एंगल के निराशाजनक रिटायरमेंट की घोषणा के बाद कर्ट एंगल को काफी सांत्वना दी जा रही है और कंपनी के पास ये बेहतरीन मौका हो सकता है वो बैरन कार्बिन की एक काफी बुरे व्यक्तित्व (हील कैरेक्टर) को भुनाकर रैसलमेनिया के इस मैच को यादगार बना सकती है।