डेव मैल्टजर नाम से हर रैसलिंग फैन पूरी तरह से वाकिफ है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर को प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े पत्रकारों में गिना जाता है, जो सालों से फैंस को रैसलिंग के अंदर की बातें बता रहे हैं। हाल ही में डेव मैल्टजर ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिसके बाद पूरे रैसलिंग वर्ल्ड में तहलका सा मच गया।दरअसल रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने बताया कि रैसलमेनिया 35 के बाद रोंडा राउज़ी WWE छोड़कर जा सकती हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद हर तरफ रोंडा राउज़ी के WWE स्टेटस को लेकर चर्चा होने लगी। चर्चा होना लाजमी भी था क्योंकि रोंडा राउज़ी विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी ग्लोबल सुपरस्टार हैं।रैसलिंग ऑब्जर्वर द्वारा ये खबर दिए जाने के कुछ घंटों बाद TMZ ने जानकार दी है कि रोंडा राउज़ी WWE छोड़कर नहीं जा रही हैं। TMZ ने WWE के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा, "रोंडा राउज़ी का कंपनी के साथ 10 अप्रैल, 2021 तक का कॉन्ट्रैक्ट है।" इसका साफ और सीधा सा मतलब है कि रोंडा WWE छोड़कर नहीं जा रही हैं। 'द बेडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट' रोंडा राउज़ी ने पिछले साल हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच के बाद WWE में डेब्यू किया। रोंडा राउज़ी ने रैसलमेनिया 34 में अपना पहला मैच लड़ा और वो समरस्लैम 2018 में रॉ विमेंस चैंपियन बनीं। अब अफवाहों के अनुसार, रोंडा राउज़ी रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच या फिर शार्लेट और बैकी लिंच दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगी।सर्वाइवर सीरीज़ से पहले बैकी लिंच को चोटिल करने वालीं नाया जैक्स ने इन रिपोर्ट्स को लेकर ट्वीट किया। नाया जैक्स ने रोंडा राउज़ी को 'बाय-बाय' भी बोल दिया था। हालांकि अब खुद WWE के मुताबिक रोंडा राउज़ी साल 2021 तक WWE के साथ बनी रहेंगी और वो कंपनी छोड़कर नहीं जाने वालीं। Buh Bye 👋🏿 https://t.co/s2DB0KSipS— 🌺 (@NiaJaxWWE) January 24, 2019Get WWE News in Hindi Here