रोमन रेंस बनाम रॉक
Ad

अफवहों के मुताबिक रॉक WWE में वापस आने वाले है। WWE रॉक और रोमन रेंस का रैसलमेनिया 2019 में मैच कराने पर विचार विमर्श कर रही है। रॉक और रोमन रेंस एक खानदान से आते हैं। यह एक तरह से खून बनाम खून की लड़ाई हो जाएगी।
Ad
रॉक का रॉयल रंबल में वापस बुलाकर मैच को बनाया जा सकता है। रोमन रेंस रैसलमेनिया तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे और रॉक आकर रॉयल रंबल का हिस्सा बनकर जीत जाए। रॉक का WWE में वापस आना और रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना पूरे विश्व के रैसलिंग फैनों को खुश कर देगा।
रॉक ने कई बार रैसलमेनिया को मेन इवेंट किया है लेकिन अपने खानदान के रैसलर के खिलाफ मैच लड़ना उन्हें अलग ही अनूभूति देगा। रैसलमेनिया मैच में बिना किसी शक के रॉक को फैंस अच्छा समर्थन देंगे जब कि रोमन रेंस के लिए उग्र हो सकते हैं।
Edited by Ankit