#2 WWE विमेंस रेसलर्स को टक्कर देने के लिए
NXT ब्रांड के आने के बाद सभी रेसलर्स एक-दुसरे को बहुत कड़ी टक्कर दे रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस समय कंपनी के पास बहुत काबिल रेसलर्स हैं। NXT ब्रांड से पहले भी कंपनी के पास बेहतरीन रेसलर्स थे लेकिन अब NXT ब्रांड आने के बाद इन रेसलर्स की संख्या और बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं
इस वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया कि वह इस समय रेसलिंग बिजनेस की सबसे टॉप विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर को NXT चैंपियनशिप जीतने दे ताकि वह NXT ब्रांड में जाकर अन्य विमेंस रेसलर्स को कड़ी टक्कर दे सके।
#1 NXT ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए
ट्रिपल एच ने NXT ब्रांड की शुरुआत से लेकर अभी तक इस ब्रांड को सफल बनाने के लिए बहुत कुछ किया है। कंपनी के पास वर्तमान में मौजूद तीनों ब्रांड में से सबसे अच्छे मैच NXT ब्रांड के होते है और इसके लिए कंपनी की क्रिएटिव बहुत मेहनत करती है ताकि फैंस को अच्छा शो दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
इस समय यह ब्रांड दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसलिंग ब्रांड में से एक है। अब कंपनी इस ब्रांड को अन्य रेसलिंग ब्रांड से अच्छा बनाना चाहती है और इस वजह वह विमेंस मेन रोस्टर में शार्लेट फ्लेयर को शामिल कर रहीं ताकि इस सुपरस्टार की मदद से इस ब्रांड के विमेंस रोस्टर को अच्छा किया जा सके।