5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं

मैच लड़ना चाहते दिग्गज है
मैच लड़ना चाहते दिग्गज है

WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक कई बड़े रेसलर्स दिए है। इन सभी रेसलर्स ने रिंग के अंदर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का बहुत मनोरंजन किया है। इस समय कंपनी का पूरा ध्यान रेसलमेनिया 36 पर है और यह इवेंट इस बार कोरोना वायरस की वजह से दो दिन तक चलेगा। कंपनी ने इस इवेंट के लिए बहुत से अच्छे मैच बुक किए है।

कोई भी सुपरस्टार अपनी पूरी लाइफ रेसलिंग नहीं कर सकता है क्योंकि समय के साथ उनकी उम्र बढ़ती जाती है और इस वजह से वह रिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है। रिंग में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने और नए रेसलर्स को मौका देने के लिए वह रेसलिंग से संन्यास ले लेते है। जब भी कोई सुपरस्टार संन्यास लेना चाहता होता है तो WWE इसे एक अच्छे मौके के रूप में देखती है और उस संन्यास लेने वाले रेसलर को युवा रेसलर को बड़ा पुश देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा अपने आखिरी मैच के लिए कंपनी उस बड़े रेसलर को बहुत बड़ी रकम भी भी देती है लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी चोट की वजह से रेसलिंग से मजबूरन रिटायरमेंट लेनी पड़ती है और यह रेसलर्स अपने पसंदीदा सुपरस्टार के साथ एक आखिरी मैच लड़ने के लिए अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- WrestleMania 36 में होने वाले SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए 5 संभावित अंत

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए तैयार है।

# 5 निकी बैला

निकी बैला
निकी बैला

25 मार्च 2019 को निकी बैला ने रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कुछ समय पहले यह पता चला था कि निकी प्रेग्नेंट हैं। इस वजह से वह आने वाले कुछ महीनों तक WWE में रेसलिंग करते हुए न दिखे लेकिन वह अपने कई इंटरव्यू में यह बात कह चुकी हैं कि वह रेसलिंग करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36 में सैमी जेन और डेनियल के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित अंत

इन्होंने हाल ही में बैला पॉडकास्ट के एक एपिसोड में कहा था कि अगर स्टैफनी मैकमैहन उन्हें किसी मैच के लिए चैलेंज करती है तो वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए तैयार हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 स्टिंग

स्टिंग बनाम द अंडरटेकर
स्टिंग बनाम द अंडरटेकर

स्टिंग प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है और इन्होंने जब WWE में अपना डेब्यू किया तो सभी फैंस बहुत ज्यादा चौंक गए थे। स्टिंग ने 2014 में सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी में डेब्यू किया था और इसके बाद इन्होंने ट्रिपल एच के साथ अपनी स्टोरीलाइन शुरू की लेकिन इस स्टोरीलाइन का अंत अच्छा नहीं हुआ। इन दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया 31 में मैच देखने को मिला और इस मैच को ट्रिपल एच ने जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए

जब स्टिंग ने अपनी वापसी की और उनका मैच रेसलमेनिया में ट्रिपल एच के साथ बुक किया गया तो फैंस को लग रहा था कि वह मैच जीत जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ मैच लड़ा और यह मैच इनके रेसलिंग करियर का आखिरी मैच साबित हुआ क्योंकि इस मैच के दौरान उन्हें इंजरी हो गई थी। हाल ही में स्टिंग ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनका मैच द अंडरटेकर के साथ होता है तो वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए तैयार हैं।

#3 सीएम पंक

पंक बनाम सीना
पंक बनाम सीना

पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने पिछले साल फॉक्स टीवी चैनल के शो WWE बैकस्टेज में अपना डेब्यू किया और वह अभी तक इस शो का हिस्सा है। इस शो में वापसी के बाद यह अफवाह आने लगी की वह जल्द ही रॉ या स्मैकडाउन टीवी शो में अपनी वापसी कर सकते है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। फैंस इस दिग्गज सुपरस्टार की रिंग में वापसी देखना चाहते हैं क्योंकि इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई शानदार मैच दिए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है अगर कंपनी ने उन्हें डेनियल ब्रयान, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो या वर्तमान NJPW सुपरस्टार विल ऑस्पेरी के साथ मैच के लिए किसी स्टोरीलाइन में शामिल करती है तो वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए तैयार है। पंक अगर WWE में वापसी करते है तो फैंस को बहुत से अच्छे मैच देखने को मिल सकते हैं।

youtube-cover

#4 ट्रिश स्ट्रेटस

ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस

ट्रिश स्ट्रेटस और शार्लेट फ्लेयर के बीच पिछले समरस्लैम में मैच देखने को मिला था। इस मैच में ट्रिश स्ट्रेटस को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मिली हार के बाद अफवाह निकलकर सामने आई कि वह रेसलिंग से रिटायर हो चुकी हैं और शायद आने वाले समय में वह कोई मैच लड़ते हुए न दिखे। ट्रिश स्ट्रेटस

यह भी पढ़ें: 5 बड़े संकेत जो बताते हैं कि द अंडरटेकर मैच में एजे स्टाइल्स को हरा देंगे

हाल ही में आई खबरों के अनुसार ट्रिश स्ट्रेटस रेसलिंग से सन्यास लेने से पहले अपना आखिरी मैच एलेक्सा ब्लिस के साथ लड़ना चाहती है। ट्रिश स्ट्रेटस ने अपने रेसलिंग करियर में कई शानदार मैच दिए है और फैंस उन्हें अभी भी रिंग में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं।

अगर इन दोनों रेसलर्स के बीच होने वाले मैच के लिए क्रिएटिव टीम अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करें और यह मैच रेसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी में हो तो इस मैच के फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होंगे। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस इस साल होने वाले रेसलमेनिया 36 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कबुकी वॉरियर्स का सामना करेगी।

youtube-cover

#1 एक्स पैक

शॉन वॉल्टमैन
शॉन वॉल्टमैन

इस समय WWE के पास तीन ब्रांड है। रॉ, स्मैकडाउन और NXT इन तीनों ब्रांड की क्रिएटिव टीम बहुत अच्छा काम कर रही लेकिन पिछले कुछ साल से NXT ब्रांड के मैच फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। यही वजह है कि अब NXT टीवी शो भी लाइव प्रसारित होना शुरू हो गया है और इस ब्रांड में बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद हैं जो अच्छे मैच देने के काबिल हैं।

यह भी पढ़ें:5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए

एक्स पैक के नाम से मशहूर शॉन वॉल्टमैन ने हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने बताया कि अगर कंपनी उन्हें मैट रिडल की टीम में या NXT ब्रांड के किसी सुपरस्टार के साथ बुक करती है तो वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने के लिए तैयार है।

शॉन वॉल्टमैन एटीट्यूड एरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इसके साथ ही वह डी-जेनरेशन एक्स ग्रुप का भी हिस्सा थे। इन्होंने उस समय टैग टीम डिवीजन में बहुत अच्छा काम किया था।

youtube-cover

Quick Links