सुपर शोडाउन के बाद हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस शो में जॉन सीना आएंगे। जॉन सीना इस शो में आए भी और जब वो आए तो फीन्ड ने उन्हें चैलेंज किया। जॉन सीना ने उनके चैलेंज को स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच महामुकाबला अब रेसलमेनिया में होगा। 5 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा। ब्रे वायट ने ट्विटर के जरिए अब अपनी बात सामने रखी है। यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलानBecause it has to be where it all began. It’s a circle.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) February 29, 2020सीना और ब्रे वायट के बीच पहले भी मुकाबला हो चुका है। इसी के तहत फीन्ड ने जवाब दिया। WWE ने दोनों के मैच को ऑफिशियल कर दिया है और अब रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। सीना ने जब एंट्री की तो उन्होंने साफ किया कि वो इस साल का रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि वो गुडबाय कह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि सुपरस्टार रेसलमेनिया मोमेंट पाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं और इसी वजह से किसी भी युवा रेसलर की जगह नहीं लेना चाहते हैं। फैंस सीना के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।सीना जब ये सब बोलकर एंट्रेंस रैंप पर गए तो फिर वहां पर फीन्ड की एंट्री हुई। द फीन्ड ने रेसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा किया और सीना ने भी हां में सिर हिलाया और उनके चैलेंज को स्वीकार करने की ओर इशारा किया। इसके बाद लाइट ऑफ हो गई और स्मैकडाउन का एपिसोड खत्म हो गया था। स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में दोनों के बीच फाइट भी देखने को अब मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।