काफी दिन से अफवाहें आ रही थी कि रोमन रेंस की तरह द मिज भी रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस ले लेंगे। प्री रिकार्डेड इस शो से पहले ही मिज बीमार हो गए थे। हालांकि ये कंफर्म नहीं हुआ था। स्मैकडाउऩ के शो में मिज को रेसलमेनिया के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा था। मिज और जॉन मॉरिसन को स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप द उसोज और न्यू डे के खिलाफ लैडर मैच में डिफेंड करनी थी।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
द बंप ने इसके बाद रेसलमेनिया होने से कुछ घंटे पहले ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि मिज रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। स्मैकडाउन चैंपियनशिप डिफेंंड फिर भी होगी। मॉरिसन अपने सोलो टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में कोफी किंग्सटन और जिम्मी उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रेसलमेनिया में इन तीनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। मॉरिसन ने अनोखे तरीके से मिज के बिना ये टाइटल को डिफेंड कर लिया।
मॉरिसन अकेले पड़ गए थे तो पुरी स्टोरीलाइन को यहां पर बदलना पड़ा। बिग ई और जे उसो भी बाहर हो गए। मिज की वजह से बिग ई औऱ जे उसो को भी रेसलमेनिया मिस करना पड़ा। बिग ई और जे उसो की एकदम ठीक है लेकिन मिज की तबीयत खराब है। इसके बाद ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच हुआ। ये मैच काफी अच्छा था क्योंकि तीनों सुपरस्टार्स काफी अच्छे मूव्स लगाते हैं। जॉन मॉरिसन ने इस मैच में बाजी मार ली। सबसे अच्छी बात ये है कि मिज और मॉरिसन दोनों टैग टीम चैंपियन बने हुए है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं