जॉन सीना वर्तमान समय प्रो रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह टीवी पर रेसलिंग करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। सीना का टीवी पर रेसलिंग करते हुए नहीं दिखने का मुख्य कारण यह है कि वह अब अपना सारा ध्यान अपने हॉलीवुड करियर पर रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए ऐतिहासिक मैच का हुआ ऐलान
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 35 में अपने पुराने गिमिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के रूप में वापसी कर सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया था और इसके बाद उन्होंने इलायस को बुरी मारते हुए उनकी जबरदस्त धुलाई की थी। इसके साथ ही जॉन सीना रॉ रीयूनियन में भी दिखाई दिए थे और उन्होंने इस शो के अंदर जबरदस्त प्रोमो कट किए थे।
जॉन सीना के टीवी से दूर जाने के बाद से ही कंपनी ने बहुत रेसलर्स से को मौका दिया और इन रेसलर्स की लिस्ट में रोमन रेंस एवं सैथ रॉलिंस का नाम सबसे आगे है। जॉन सीना रेसलमेनिया 36 का हिस्सा होंगे या नहीं इस बारें में कंपनी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है लेकिन डेव मैल्टजर ने हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एपिसोड में यह बताया है कि सीना रेसलमेनिया 36 में इलायस के साथ मैच लड़ते हुए दिख सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे की क्यों WWE जॉन सीना बनाम इलायस का मैच रेसलमेनिया 36 में करवाना चाहती है।
#5 यह मैच छोटा होगा
रेसलमेनिया पीपीवी कंपनी द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा पीपीवी है और पिछले कुछ साल में इसके अंदर बहुत से बदलाव किए गए हैं। इसके साथ बहुत से रेसलिंग फैंस का मानना है कि इस इवेंट को दो दिन का कर देना चाहिए।
कंपनी का यह सबसे बड़ा इवेंट पिछले कुछ साल से 4-5 घंटें तक चलता है और इस इवेंट के अंदर होने वाले सभी मैच की स्टोरीलाइन इतनी बढ़िया होती है कि फैंस इन सभी मैच को आराम से देख सकते हैं। इस वजह से शायद कंपनी जॉन सीना बनाम इलायस का मैच करवाना चाहती है ताकि फैंस को यह इवेंट पसंद आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 पिछले दो रेसलमेनिया से वह एक-साथ दिखाई दे रहे हैं
यह दोनों ही रेसलर्स एक साथ दो बार रेसलमेनिया में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। सबसे पहले रेसलमेनिया 34 में जब जॉन सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन इलायस ने इंटरफेयर करते हुए सीना पर अटैक कर दिया था। इसके बाद रेसलमेनिया 35 में जॉन सीना ने सभी को चौंकते हुए अपने पुराने गिमिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के रूप में वापसी की और इलायस को इंटरफेयर कर उन्हें रिंग से बाहर निकाल दिया।
खबरों के अनुसार कंपनी इलायस को बड़ा पुश देना चाहती थी लेकिन सीना के साथ स्टोरीलाइन में शामिल करके भी इलायस के करियर को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
#3 लार्स सुलिवन उपलब्ध नहीं है
लार्स सुलिवन ने पिछले साल 2019 के अंदर मेन रोस्टर के एंड डेब्यू किया था और सभी फैंस को लग रहा था कि वह जल्द ही रोस्टर के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक बना जायेंगे क्योंकि विंस मैकमैहन बड़े आकार वाले रेसलर्स को जल्द ही बड़ा पुश देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लार्स सुलिवन अपनी इंजरी के कारण टीवी से दूर है और खबरों के अनुसार कंपनी जॉन सीना बनाम लार्स सुलिवन का मैच करवाना चाहती थी लेकिन वह इस समय मौजूद नहीं है। इस वजह कंपनी सीना बनाम इलायस मैच करवाना चाहती है।
#2 WWE को लगता है कि सीना से मैच हारने से इलायस को बड़ा पुश मिलेगा
इस बात की बहुत कम सम्भावना है कि जॉन सीना रेसलमेनिया 36 में इलायस से यह मैच हार जाए। इस वजह से इलायस इस मैच को हार जायेंगे क्योंकि WWE का मानना है कि इसे इलायस के करियर को बहुत ज्यादा फायदा होगा। कंपनी कई बार बड़े रेसलर्स का मैच रोस्टर के उन सुपरस्टार के साथ करवाती है जो फैंस के बीच ज्यादा लोकप्रिय होते है ताकि नए रेसलर्स को बड़ा पुश मिल पाए।
#1 अन्य सभी बड़े रेसलर्स के मैच बुक किए जा चुके हैं
जॉन सीना का रेसलमेनिया 36 में इलायस के साथ मैच इसलिए बुक किया जा रहा है क्योंकि कंपनी के अन्य सभी रेसलर्स के इस इवेंट के लिए मैच बुक किए जा चुके हैं। मेन रोस्टर के सभी बड़े रेसलर्स के लिए कंपनी ने पहले से ही बड़ी और बेहतरीन स्टोरीलाइन तैयार कर ली है ताकि फैंस को एक अच्छा पीपीवी दिया जा सके।
अगर इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच होता है तो इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि इलायस को इस मैच से जरुर फायदा होगा।