जॉन सीना वर्तमान समय प्रो रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह टीवी पर रेसलिंग करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। सीना का टीवी पर रेसलिंग करते हुए नहीं दिखने का मुख्य कारण यह है कि वह अब अपना सारा ध्यान अपने हॉलीवुड करियर पर रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए ऐतिहासिक मैच का हुआ ऐलान
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 35 में अपने पुराने गिमिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के रूप में वापसी कर सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया था और इसके बाद उन्होंने इलायस को बुरी मारते हुए उनकी जबरदस्त धुलाई की थी। इसके साथ ही जॉन सीना रॉ रीयूनियन में भी दिखाई दिए थे और उन्होंने इस शो के अंदर जबरदस्त प्रोमो कट किए थे।
जॉन सीना के टीवी से दूर जाने के बाद से ही कंपनी ने बहुत रेसलर्स से को मौका दिया और इन रेसलर्स की लिस्ट में रोमन रेंस एवं सैथ रॉलिंस का नाम सबसे आगे है। जॉन सीना रेसलमेनिया 36 का हिस्सा होंगे या नहीं इस बारें में कंपनी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है लेकिन डेव मैल्टजर ने हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एपिसोड में यह बताया है कि सीना रेसलमेनिया 36 में इलायस के साथ मैच लड़ते हुए दिख सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर बात करेंगे की क्यों WWE जॉन सीना बनाम इलायस का मैच रेसलमेनिया 36 में करवाना चाहती है।
#5 यह मैच छोटा होगा
रेसलमेनिया पीपीवी कंपनी द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा पीपीवी है और पिछले कुछ साल में इसके अंदर बहुत से बदलाव किए गए हैं। इसके साथ बहुत से रेसलिंग फैंस का मानना है कि इस इवेंट को दो दिन का कर देना चाहिए।
कंपनी का यह सबसे बड़ा इवेंट पिछले कुछ साल से 4-5 घंटें तक चलता है और इस इवेंट के अंदर होने वाले सभी मैच की स्टोरीलाइन इतनी बढ़िया होती है कि फैंस इन सभी मैच को आराम से देख सकते हैं। इस वजह से शायद कंपनी जॉन सीना बनाम इलायस का मैच करवाना चाहती है ताकि फैंस को यह इवेंट पसंद आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं