इस हफ्ते हुए NXT टेकओवर में रिया रिप्ली ने बियांका ब्लेयर को हराते हुए सफलतापूर्वक NXT विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया, लेकिन मैच के बाद शार्लेट ने सभी को चौंकाते हुए रिया रिप्ली के ऊपर अटैक किया और रेसलमेनिया 36 के लिए उनके चैलेंज को स्वीकार किया। अब रेसलमेनिया के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया गया।SHE'S HERE! 👸@MsCharlotteWWE says she will see @RheaRipley_WWE... at #WrestleMania!!!! #NXTTakeOver #NXTWomensTitle pic.twitter.com/U8hGKmNMZP— WWE Network (@WWENetwork) February 17, 2020शार्लेट फ्लेयर ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था और रॉ के लगातार एपिसोड में उन्होंने इस बात का ऐलान नहीं किया था कि वो रेसलमेनिया में किस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। रॉ के एपिसोड में रिया रिप्ली ने आकर शार्लेट फ्लेयर को रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया था और इसके बाद शार्लेट भी NXT के एपिसोड में नजर आईं, जहां उनके ऊपर रिप्ली और ब्लेयर ने हमला किया था।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के फैन से पंगा लेकर किंग कॉर्बिन को हुआ नुकसान, WWE ने दी कड़ी सजापिछले हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में साराह लोगन को हराने के बाद रिया रिप्ली ने शार्लेट से जवाब मांगा था, लेकिन शार्लेट ने कोई भी जवाब नहीं दिया। हालांकि पोर्टलैंड में हुए NXT टेकओवर में उन्होंने रिप्ली पर अटैक करते हुए रेसलमेनिया के लिए ड्रीम मैच पर मुहर लगाईं।शार्लेट अपने करियर में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को जीता है, लेकिन अपने करियर में अभी तक वो NXT विमेंस चैंपियनशिप को नहीं जीत पाई हैं। काफी समय से अफवाह चल रही थीं कि शार्लेट का मैच रेसलमेनिया में NXT चैंपियनशिप के लिए हो सकता है और अब आखिरकार इस मैच का ऐलान भी हो गया है।इसके अलावा रेसलमेनिया के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब NXT की कोई भी चैंपियनशिप डिफेंड होगी और शार्लेट फ्लेयर एक बार फिर इतिहास का गवाह बनने वाली हैं।WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,'रिया रिप्ली स्टार, बिएंका ब्लेयर स्टार हैं और शार्लेट फ्लेयर उसी जगह वापस आ गईं, जिसने उन्हें बनाया है। रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच होगा।".@RheaRipley_WWE. Star. @BiancaBelairWWE. Star. @MsCharlotteWWE returning to the place that made her one.It’s official... @RheaRipley_WWE vs. @MsCharlotteWWE for the #NXTWomensTitle at #WrestleMania!!!!#NXTTakeOver #WeAreNXT https://t.co/qKDIhqUQAA— Triple H (@TripleH) February 17, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं