रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड और जॉन सीना के बीच महामुकाबला होने वाला है। इससे पहले सोशल मीडिया पर दोनों का एक दूसरे पर जमकर वार हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा रहा है। सीना ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर ब्रे वायट का मजाक उड़ाया। सीना ने ब्रे वायट की वो तस्वीर पोस्ट की जब वो नेक्सस का हिस्सा हुआ करते थे। ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 36 में जरूर जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएWWE के अपने शुरूआती दिनों में ब्रे वायट द नेक्सस का हिस्सा थे। सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स भी उस समय उस ग्रुप में शामिल थे। इसके बाद वायट अलग हो गए और उन्होंने वायट फैमिली बनाई। अब सीना ने उनका मजाक इसे लेकर बनाया है। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 29, 2020 at 7:55am PDTसीना ने इंस्टाग्राम पर हैरिस की फोटो डालकर उनका मजाक उड़ा दिया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि कोई कैप्सन उन्होंने नहीं दिया है। लेकिन साफ पता चल रहा है कि वायट का इसमें मजाक बनाया गया है। रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक आ चुका है। इन दोनों के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। फैंस इस मुकाबला के लिए तैयार है। हालांकि इस बार खाली एरीना में रेसलमेनिया का आयोजन होगा। फैंस का रिस्पांस एरीना में नहीं मिल पाएगा। अभी हाल ही में ब्रे वायट ने अपने नए मास्क को टीज किया है तो उम्मीद ये की जा रही है कि वो नए लुक के साथ यहां पर नजर आ सकते हैं। सीना भी अपना दम यहां पर दिखाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि बिना फैंस के ये मैच अच्छा होगा। 4 और 5 अप्रैल को रेसलमेनिया का इस बार आयोजन होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं