रेसलमेनिया 36 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार ये शो दो दिन का होगा। 4 और 5 अप्रैल को इस शो का आयोजन किया जाएगा। इस बार दो मेन इवेंट भी होंगे। WrestleVotes की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच को कंपनी पहले दिन यानि शनिवार को कराने की सोच रही है। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शायना बैजलर का मुकाबला होगा। इस मैच का इंतजार पूरा WWE यूनिवर्स कर रहा है। इसके अलावा इस बात का खुलासा भी इस रिपोर्ट में किया गया है कि कुल 16 मैचों को कराने का प्लान WWE कर रहा है। इसमें से शनिवार को आठ मैच और रविवार को आठ मैच होंगे।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेTalked with a source who said don’t be surprised to see a women’s match (Becky v Baszler) as the “main event” on the Saturday portion of WrestleMania. Lineup is being worked on now, upwards of 16 total matches. Likely 8 per show.— WrestleVotes (@WrestleVotes) March 24, 2020स्पोर्ट्सकीड़ा के जर्नलिस्ट टॉम कोल्यूह ने इस बात का खुलासा किया है कि दोनों दिन मेन इवेंट में मेंस के टॉप टाइटल मैच होंगे। विंस मैकमैहन चाहते हैं कि रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच मेन इवेंट में हो। और पॉल हेमन चाहते हैं कि लैसनर और मैकइंटायर का मैच मेन इवेंट में हो। खैर जो भी हो इस बार रेसलमेनिया में मजा आने वाला है क्योंकि पहली बार रेसलमेनिया के इतिहास में फैंस एरीना में मौजूद नहीं होंगे। ये रेसलमेनिया परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित होगी। और पहली बार दो दिन की रेसलमेनिया इस बार होगी। अब देखना होगा कि कंपनी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाती है। क्योंकि फैंस के बिना परफॉर्म करना एक बड़ी चुनौती है। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )12- इलायस vs किंग कॉर्बिनWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।