ब्रे वायट और जॉन सीना की बीच रेसलमेनिया 36 में मैच होगा अब ये बात कंफर्म हो गई है। स्मैकडाउन के एपिसोड में वायट ने सीना को चैलेंज किया और सीना ने सिर हिलाकर इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। इसके बाद WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है। ब्रे वायट ने इसके बाद एक गुप्त ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच को लेकर उन्होंने ये ट्वीट कर बदला लेने की बात कही है। ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा कीRevenge is a confession of pain Chapter 4: atonement and the addict.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) February 29, 2020दरअसल साल 2014 को लेकर वायट ने ये ट्वीट किया है। इन दोनों के बीच रेसलमेनिया 30 में मैच हो चुका है। जहां पर ब्रे वायट की हार हुई थी। और यहीं से वायट का पतन भी शुरू हुआ था। इसके बाद चार साल तक उनका करियर खराब हो गया था। वो हमेशा अच्छा काम करते थे लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया गया। साल 2014 में ही एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। सीना ने 6 साल पहले जीत हासिल की थी। और ब्रे वायट अब इसी का बदला लेने वाले हैं। इसी बात को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। ब्रे वायट ने ट्वीट कर अब सीना को चेतावनी दे दी है। रेसलमेनिया को अब एक महीने का समय बचा है। इन दोनों के बीच ये महामुकाबला होने वाला है। फैंस इस मैच का ही इंतजार कर रहे थे। इस साल सीना रेसलमेनिया में हिस्सा लेंगे ये बात सभी को पता था क्योंकि सीना ने ही ये बात एक इंटरव्यू में कही थी। सीना का मुकाबला वायट के साथ होगा ये किसी को नहीं पता था। लेकिन अब ये बात पक्की हो गई है। इनके बीच अब युद्ध शुरु हो गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।