पिछले हफ्ते की तरह इस बार स्मैकडाउन का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। कोई भी क्राउड मौजूद नहीं था। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड बिना फैंस के अच्छा हुआ। हालांकि शो में एक्शन ज्यादा देखने को नहीं मिला लेकिन रेसलमेनिया को लेकर शानदार बिल्डअप यहां पर हुआ। सुपरस्टार पेज ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक मैच का ऐलान कर दिया है। ये मैच रेसलमेनिया में होगा। ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेरेसलमेनिया में बेली अपना टाइटल नेओमी, लेसी इवांस,साशा बैंंक्स, टमिना और डैना ब्रूक के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ये मैच काफी धमाकेदार मैच होगा। सबसे खास बात ये है कि इस मैच में बेली की सबसे अच्छी दोस्त साशा बैंक्स भी रहेंगी। 🚨 BOMBSHELL announcement from @RealPaigeWWE 🚨At #WrestleMania, @itsBayleyWWE will defend her #SmackDown #WomensTitle against...🔷 @LaceyEvansWWE🔷 @DanaBrookeWWE🔷 @TaminaSnuka🔷 @NaomiWWE...and @SashaBanksWWE! pic.twitter.com/4JHvg6BVAc— WWE (@WWE) March 21, 2020पिछले साल अक्टूबर में शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली चैंपियन बनीं थी। इसके बाद उनका टाइटल रन शानदार चल रहा हैं। शार्लेट, नेओमी, लेसी इवांस के खिलाफ बेली ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। पेज पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में आने वाली थी लेकिन किसी कारण से वो नहीं आ पाई। इस हफ्ते सैटेलाइट के जरिए वो मौजूद थी। उन्होंने इस मैच का ऐलान किया। सभी की नजरें अब साशा बैंक्स और बेली पर टिकी हुई है। इन दोनों के बीच मैच की उम्मीदें फैंस जता रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि इस मैच में साशा बैंक्स भी मौजूद हेैंं। तो बेली उनका सामना कैसे करेंगी ये देखने वाली बात होगी। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS डैना ब्रूक VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मै)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।