जब से फॉक्स पर स्मैकडाउन गया है तब से कुछ खास यहां पर नजर आया। पिछले कुछ महीनों से मेन इवेंट को लेकर काफी गुस्सा फैंस का झेलना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले लग रहा था कि रोमन रेंस ही द फीन्ड को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज करेंगे लेकिन अब इस लिस्ट में और नाम भी शामिल हो गए है। सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग का मुकाबला द फीन्ड के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। सुपर शोडाउन के अगले ही दिन स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी होगी। रोड टू रेसलमेनिया को देखते हुए ये दोनों दिन ब्लू ब्रांड के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे। यहां से रेसलमेनिया तक शो टू शो गोल्डबर्ग और सीना कुछ ना कुछ कमाल कर सकते हैं। WrestleVotes ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि चार सुपरस्टार्स के ऊपर रेसलमेनिया के लिए सवाल अब खड़े हो गए है। यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचायाSome smoke around these 4 superstars and their Mania placements. Nothing definitive, but they could be tied together. How would you like to see if play out? Wyatt vs Reigns for the title & Cena vs Goldberg - OR - Wyatt vs Cena for the title (record #17) & Reigns vs Goldberg?— WrestleVotes (@WrestleVotes) February 13, 2020इस ट्वीट में आप देख सकते हैं कि दो संभावित सिनेरियो ब्रे वायट, रोमन रेंस, सीना और गोल्डबर्ग के लिए दिए गए है। एक बात यहां पर ध्यान देने वाली है कि WrestleVotes के सूत्र हमेशा सही होते हैं। अगर ये सच है तो फिर दूसेर सिनेरियो में काफी दम लग रहा है। सीना और वायट का मुकाबला भी धमाकेदार होगा। दोनों का कैरेक्टर अलग लेवन का यहां पर नजर आएगा। ये दोनों पहले भी एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं। लेकिन इस बार वायट का किरदार अलग होगा। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग की फाइट भी काफी अलग लेवल की होगी। ये ड्रीम मैच फेैंस के लिए होगा। रेसलमेनिया के लिए इन दोनोें के लिए बुक हो सकता है। सीना और गोल्डबर्ग के मैच से अच्छा साउंड रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच करेगा। ये मैच अगर होते हैं तो फिर इस बार की रेसलमेनिया धमाकेदार रहेगी। और फैंस इन्हीं मैच को देखना इस बार रेसलमेनिया में देखना चाहते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं