कोरोना वायरस के चलते इस बार रेसलमेनिया का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर से होगा। इस दौरान कोई भी फैंस वहां मौजूद नहीं रहेगा। सब से बड़ी बात ये है कि इस बार रेसलमेनिया दो दिन की होगी। 4 और 5 अप्रैल को इसका आयोजन होगा। कई मैच इन दो दिनों में होंगे और दो मेन इवेंट भी इस बार होंगे। रेसलमेनिया के मेन इवेंट के स्पॉट हमेशा रोमन रेंस ही रहते हैं। रोमन रेंस ने इस बार कह दिया है कि वो खुश है कि मैच कार्ड में उनका नाम है। गोल्डबर्ग के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिल रहा है तो ये सबसे खास बात मेरे लिए है। ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेहाल ही में रोमन रेंस ने ट्वीट किया और बताया कि रेसलमेनिया का मेन स्पॉट बनने की उन्हें चिंता नहीं है और वो इस बात से खुश है कि मैच कार्ड में उनका मैच शामिल हैं। साथ ही साथ ये भी कहा कि लैजेंड के साथ ऱिंग शेयर करना अच्छी बात है। Don’t care where my match falls. Just happy to be healthy and fit enough to participate. Grateful to share the ring with a legend and icon on our industry’s biggest night(s). As should everyone else, in a time like this. Be safe, healthy and grateful. https://t.co/lRIauineEc— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 24, 2020रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच इस बार महामुकाबला होने वाला है। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद रोमन रेंस ने उन्हें चैलेंज किया था। दोनों एक दूसरे के सामने स्मैकडाउन में कई बार आ चुके हैं। स्पीयर vs स्पीयर ये मैच रेसलमेनिया में होने वाला है। फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। उम्मीदें ये जताई जा रही है कि इस बार रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। फैंस के लिए ड्रीम मैच ये हैं। काफी इंतजार इस मैच का फैंस ने किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।