इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को चैलेंज किया और अब ऑफिशियल हो गया है कि रेसलमेनिया में दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग और रोमन रेंस की रेसलमेनिया स्टोरीलाइन में पॉल हेमन अहम भूमिका निभा सकते हैं।
WrestleVotes ट्विटर अकाउंट के मुताबिक मंडे नाइट रॉ के क्रिएटिव हेड होने के बावजूद पॉल हेमन स्मैकडाउन की बड़ी स्टोरीलाइन में अपना इनपुट देते हुए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 6 फुट 8 इंच के बड़े हील सुपरस्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ खतरनाक मैच में मिली हार का कारण बताया
जैसे ट्वीट में मेंशन है कि हेमन का गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के साथ खास रिश्ता है। 2016 में गोल्डबर्ग की वापसी के बाद से ही यूनिवर्सल चैंपियन की हर एक स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की स्टोरीलाइन इसमें सबसे मुख्य है। इसके अलावा पॉल हेमन ने ही गोल्डबर्ग को 2018 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। .
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग की फिउड काफी प्रेडिक्टिबल है और उम्मीद है कि रेसलमेनिया के बाद रोमन रेंस ही यूनिवर्सल चैंपियन बनकर निकलेंगे। हालांकि जब भी ऐसे हालात होते हैं तो पॉल हेमन का क्रिएटिव टच स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना देता है।
पॉल हेमन ने WWE में पिछले एक साल में काफी कुछ सुधारा है और रॉ भी काफी शानदार नजर आ रही है, जिसका श्रेय पूरी तरह से हेमन को ही जाता है। इसी वजह से हेमन के कारण ही उम्मीद की जा सकती है कि रेंस और गोल्डबर्ग की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो सकती है। इससे स्मैकडाउन को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि यह दोनों ही ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं