#5 सैमी जेन को 4 सालों के बाद वो पुश मिला जिसकी तलाश उन्हें थी
सैमी जेन ने 4 साल के बाद रॉ में एक सिंगल्स टाइटल को जीता था। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ये उनके करियर की एक बड़ी जीत थी।
रेसलमेनिया में उन्होंने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ा। फैंस को लगा था कि ब्रायन इस मुकाबले में जीत जायेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।
एक हेल्लुवा किक की बदौलत जेन ने जीत दर्ज की। भले ही उन्हें अपने करियर को शानदार बनाने में कई साल लगे हों, मगर ऐसा लगता है कि इस बार क्रिएटिव टीम भी उनके काम को पसंद कर रही है।