#4 निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस की जीत
रेसलमेनिया 36 की शुरुआत विमेंस टैग टीम मैच से हुई। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने द काबुकी वॉरियर्स की असुका और कायरी सेन के खिलाफ मैच लड़ा। जापान की इन दो रेसलर्स के काम से फैंस काफी खुश थे मगर रेसलमेनिया में उन्हें अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
इस बात में कोई शक नहीं है कि निकी क्रॉस को टेलीविज़न में इतना इसलिए दिखाया जाता है क्योंकि वो एलेक्सा ब्लिस के साथ हैं। लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
मेनिया में ब्लिस ने अपनी पार्टनर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। अब WWE इन दोनों रेसलर्स को पुश देकर विमेंस डिवीजन को शानदार बना सकती है। ब्लिस को बैकस्टेज सभी पसंद करते हैं और इससे उनकी टैग टीम पार्टनर को भी फायदा होगा।
Edited by PANKAJ