#3 WWE ज्यादा दुश्मनियों को खत्म नहीं करना चाहती थी
रेसलमेनिया में कई मुकाबले हुए। सभी का परिणाम लगभग जैसा फैंस चाहते थे उस हिसाब से ही आया। मगर अभी भी कुछ दुश्मनियां ऐसी हैं जो चलने वाली है सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस, द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के अलावा।
ऐसा शायद इसलिए क्योंकि रेसलमेनिया जिन हालातों में हुआ उनमें इन शानदार मुक़ाबलों का अंत तो हो गया मगर उस तरह का प्रभाव नहीं आ पाया जैसा WWE चाहती थी। समरस्लैम तक अगर सब सही हो जाता है तो बची हुई दुश्मनियां खत्म हो सकती हैं।
Edited by PANKAJ