#2 कौन करेगा ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना?
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आखिरी समय पर रोमन रेंस को रिप्लेस करते हुए रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का सामना किया। किसी ने भी नहीं सोचा था कि स्ट्रोमैन इस मुकाबले को जीत जायेंगे। मगर ऐसा ही हुआ। गोल्डबर्ग को उन्होंने चित कर दिया और नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। अब सवाल उठता है कि द मॉन्स्टर अमंग मैन किस सुपरस्टार के खिलाफ दुश्मनी करेंगे।
क्योंकि रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नहीं लड़ पाए, हो सकता है वही स्ट्रोमैन का सामना करें। इन दोनों रेसलर्स की दुश्मनी 2017 की सबसे शानदार राइवलरी थी। द फीन्ड दूसरा नाम हैं जो स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।
Edited by PANKAJ