6 चीज़ें जो WWE ने WrestleMania 36 के पहले दिन इशारों-इशारों में बताई

If that

#1 शानदार मेन इवेंट मैच

The most unique WrestleMania match ever?

द अंडरटेकर ने पिछले 7 सालों में अपना सबसे शानदार मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा। इस मैच ने शो को हैडलाइन भी किया। भले ही ऐसा अलग हालातों में हुआ हो मगर जिस तरह का मैच स्टाइल्स और टेकर ने फैंस को दिया, वो काफी अच्छा था।

टेकर इस समय अपनी बेस्ट शेप में हैं। मेनिया में द अमेरिकन बैडऐस की वापसी देखने को मिली। अब देखना होगा कि वह आने वाले समय में किस रेसलर के साथ दुश्मनी करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now