रेसलमेनिया 36 की जगह अब बदल गई है। परफॉर्मेंस सेंटर से इस बार इसका आयोजन होगा। और पहली बार खाली एरीना में रेसलमेनिया का आयोजन होगा। अब एक मौका सभी के पास है कि मेन इवेंट में क्या होगा और कौन सा मैच होगा। वैसे भी इस बार रेसलमेनिया का आयोजन दो दिन 4 और 5 अप्रैल को होगा। इसका मतलब ये होगा कि इस बार रेसलमेनिया में दो मेन इवेंट होंगे। एक शनिवार को और एक रविवार को। अगर इस लिस्ट में देखा जाए तो सबसे पहले रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच और फिर लैसनर और मैकइंटायर के बीच होने वाला मैच पहले हैं। यानि की ये दोनों मैच इस बार मेन इवेंट में हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान किया
स्पोर्ट्सकीड़ा के जर्नलिस्ट टॉम कोल्यूह के अनुसार,
प्लान के मुताबिक दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में होंगे। WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मेन इवेंट में हो सकते हैं। विंस मैकमैहन और पॉल हेमन दोनों के मन की इसमें हो जाएगी। विंस मैकमैहन के मुताबिक रोमन रेंस भी मेन इवेंट में आ जाएंगे और पॉल हेमन की तरफ से लैसनर मेन इवेंट में आ जाएंगे। इससे दोनों को फायदा भी हो जाएगा।
इस बार विमेंस का मैच मेन इवेंट में होना काफी मुश्किल हैं और इस समय नंबर वन पर ये दोनों ही मैच बने हुए है। वैसे भी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों मेन इवेंट के सुपरस्टार हैं। ऐसे में इन दोनों को मौका मिल जाएगा। लगातार दो दिन इवेंट होगा तो इसस कंपनी को भी फायदा होगा। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि ये दोनों की मैच मेन इवेंट में होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं