5 बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के बिल्डअप के दौरान की हैं

WWE WrestleMania 37 के बिल्डअप के दौरान हुई गलतियाँ
WWE WrestleMania 37 के बिल्डअप के दौरान हुई गलतियाँ

#4 लैजेंड्स मैच की कमी

बेली पूरे 2020 में विमेंस डिवीजन में सबसे शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आईं लेकिन उसके बावजूद वो WrestleMania कार्ड का हिस्सा नहीं हैं। वो हॉल ऑफ फेम इवेंट का भी हिस्सा थीं लेकिन उसके बावजूद उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिला जो बेहद हैरान करने वाली बात है।

अगर और कोई महिला रेसलर उपलब्ध नहीं थी तो मॉली हॉली और बेली के बीच एक मैच किया जा सकता था। बेली ने कई बार बताया है कि वो मॉली की फैन हैं और इनके बीच एकाएक बनाया गया मैच भी फैंस को एक्साइटमेंट देने का काम करता पर कंपनी ने उस मौके को बेली से छीन लिया है।

#3 कई मैचों का बिल्डअप ही नहीं किया गया है

WWE ने Fastlane में कई मैचों को बिल्डअप करने की नाकाम कोशिश की। इस साल WWE के पास ये मौका था कि वो मैचों को अच्छे से बिल्डअप कर सकती थी लेकिन वो उसमें भी नाकामयाब रही। रेसलिंग जगत में एक्शन ही सबकुछ होता है लेकिन अगर आप Fastlane में होनेवाले मैच से पहले ही WrestleMania का मेन इवेंट डिक्लेयर कर देंगे तो उससे नुकसान होना लाजमी है।

यही हुआ जब Fastlane से पहले ही कंपनी ने WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर की घोषणा कर दी। इससे सबको खासा नुकसान हुआ लेकिन सबसे बड़ा नुकसान तो बियांका ब्लेयर को हुआ जो मेन रोस्टर में अपना पहला WrestleMania मैच लड़ने वाली हैं और वहीं रिया रिप्ली को भी इसी बुकिंग का शिकार होना पड़ा।