4- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली
रेट्रीब्यूशन के टूटने के बाद से ही WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली को नजरअंदाज किया गया है। हालांकि, अली एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उन्हें ज्यादा देर तक साइडलाइन पर रखना उनके टैलेंट का दुरूपयोग करने जैसा होगा। यही कारण है कि कंपनी मुस्तफा अली को लैश्ले का अगला प्रतिदंद्वी बना सकती है।
अगर अली को WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलता है तो वह शायद ही लैश्ले को हराकर नए चैंपियन बन पाएंगे। हालांकि, बॉबी लैश्ले के खिलाफ इस फ्यूड से अली को जरूर फायदा होने वाला है।
3- WWE सुपरस्टार कीथ ली
कीथ ली को WWE टेलीविजन पर दिखे काफी लंबा वक्त बीत चुका है और रिपोर्ट्स की माने तो कीथ ली के टेलिविजन से गायब रहने की वजह यह है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान था। हालांकि, WrestleMania BackLash समाप्त हो चुका है और WWE स्टोरीलाइंस को नए सिरे से शुरू कर सकती हैं।
संभव है कि इस वजह से कीथ ली की भी वापसी देखने को मिल सकती है। अगर कीथ ली की वापसी होती है तो वह बॉबी लैश्ले को चैलेंज करते हुए उनके खिलाफ WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे भी, कीथ ली WWE से ब्रेक लेने से पहले बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा थे।