WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच संभावित मैच को लेकर WWE के प्लान का हुआ खुलासा?

WWE डे 1 (Day 1) में फैंस को मिला बहुत बड़ा सरप्राइज
WWE डे 1 (Day 1) में फैंस को मिला बहुत बड़ा सरप्राइज

WWE डे 1 (Day 1) में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज इस बार मिला। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नए WWE चैंपियन बन गए। ये बात किसी ने सोची नहीं थी लेकिन कंपनी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। किसी को नहीं पता था कि अंतिम समय में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा।

ब्रॉक लैसनर की राइवलरी इस समय रोमन रेंस के साथ चल रही थी। Day 1 में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी तय किया गया था। रोमन रेंस कोरोना पॉजिटिव हो गए और प्लान में बदलाव कर दिया गया। लैसनर अब WWE चैंपियन बन गए। सभी के दिमाग में अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी को लेकर सवाल चल रहे हैं।

क्या WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होगा?

दिग्गज ब्रायन एल्वारेज ने अब रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एल्वारेज ने कहा कि WWE अब WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि ये बात अभी तक पूरी तरह कंफर्म नहीं हुई है। वैसे इस तरह का मैच हमेशा Survivor Series में होता है लेकिन इस बार WWE अपने प्लान में बदलाव कर सकता है। फैंस को WrestleMania 38 में ही ये मैच देखने को मिल सकता है।

डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बॉबी लैश्ले हो सकते हैं। लैश्ले ने भी इस बात के संकेत Day 1 में हुए मैच के दौरान दे दिए थे। अगर ऐसा होगा तो फिर इस मैच पर भी सभी की नजरें रहेंगी। लैसनर अब रेड ब्रांड में WWE चैंपियनशिप के साथ नजर आएंगे। रोमन रेंस की वापसी ब्लू ब्रांड में कब होगी ये भी किसी को नहीं पता है। अब देखना होगा कि WWE अपने प्लान को आगे कैसे बढ़ाएगा। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि लैसनर और रेंस की राइवलरी पर विराम लग जाएगा। कुछ चीजें रोमन रेंस की वापसी के बाद ही पता चल पाएंगी।