रेसलमेनिया 36 का वक्त करीब आ रह है और लगभग सारे बिल्ड अप और मुकाबले पूरे हो चुके हैं। हालांकि WWE अपने शो को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बड़े प्लान तैयारकर रहा है । रेसलमेनिया से पहले आखिरी रॉ में विंस मैकमैहन ने सभी बड़े सुपरस्टार्स को बुला लिया है जिससे कहानी तगड़ी और मजबूत दिखाई दे।रेसलमेनिया से पहले होने वाली आखिरी रॉ में ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट होने वाला है। लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर अटैक कर कहानी को आगे बढ़ाएंगे जबकि खुद को एक फेस को रुप में दिखाने वाले हैं। लैसनर और ड्रू की दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया है। ड्रू को अभी से WWE चैंपियनशिप मैच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।ये भी पढ़ें-3 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह गोल्डबर्ग से सामना कर सकते हैंदूसरी ओर अडंरटेकर और एजे स्टाइल्स की कहानी को इतनी शानदार तरीके से दिखाया जा रहा जिसका जवाब नहीं। स्टाइल्स लगातार डैडमैन के परिवार पर निशाना साध रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले अंडरटेकर अपने नए लुक में रॉ में आए थे और उन्होंने रेसलमेनिया में होने वाले मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पिछली रॉ में स्टाइल्स ने साफ किया कि उनके और डैडमैन के बीच मुकाबला एक बोनयार्ड मैच के रुप में होगा।रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच भी आने वाली हैं, रेसलमेनिया में लिंच अपने टाइटल को शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं, पिछली रॉ में बैकी ने बैलजर पर अटैक किया था। इस हफ्ते उम्मीद होगी कि दोनों की शानदार लड़ाई देखने को मिले। View this post on Instagram The #Undertaker, @beckylynchwwe, @edgeratedr, and #BrockLesnar will ALL be on the final #Raw before #WrestleMania THIS MONDAY on USA Network! A post shared by WWE (@wwe) on Mar 28, 2020 at 12:00pm PDTदिग्गज ऐज और रैंडी ऑर्टन रेसलमेनिया में लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में भिड़ेंगे। आने वाली रॉ में दोनों के बीच एक लड़ाई देखने को मिल सकती है जिससे मुकाबले को पुश मिले। खैर, WWE रेसलमेनिया को बिना दर्शकों के ज्यादा कामयाब बनने की कोशिश में लगा है, देखना होगा कि क्या रेसलमेनिया उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं