सुपर शोडाउन में जब गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराया तो पूरी दुनिया चौंक गई थी। गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। इसके बाद सभी ने सोचा था कि ब्रे वायट को रीमैच मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को चैलेंज कर दिया। रेसलमेनिया में अब गोल्डबर्ग का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।
यह भी पढ़े: Raw में मैच के दौरान 6 फुट 4 इंच के रेसलर को लगी गंभीर चोट, WrestleMania से पहले बुरी खबर?
WWE दिग्गज बुकर टी ने इन दोनों के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी बात रखी। बुकर टी के मुताबिक इन दोनों के बीच मैच कराने का फैसला बहुत सही है और इससे चीजें और अच्छी तरह काम करेंंगी।
बुकर टी ने कहा,
रोमन रेंस ने कंपनी में रहते हुए पहले से बहुत अच्छा काम किया है। कंपनी में एक खाली जगह को उन्होंने बहुत अच्छे से भरा है। एक बार उनका कैरेक्टर कहीं गायब हो गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार काम कर अपनी गति को वापस भरा। रोमन रेंस को फैंस नहीं देखना चाहते थे। और यहीं से रोमन रेंस नीचे की ओर आ गए थे। फैंस उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे थे। लेकिन इसके बाद अचानक रोमन रेंस का जहाज ऊपर आ गया क्योंकि रोमन रेंस ने फैसला लिया कि वो जो कर सकते हैं वो करते रहेंगे। इसी वजह से रोमन रेंस को सफलता मिली और फैंस ने फिर प्यार जताना शुरू किया। जब रोमन रेंस बीमार हुए थे तो इसके बाद रोमन को फैंस द्वारा बहुत प्यार मिला। अब रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मुकाबला है और ये बड़ा मोमेंट है।
5 अप्रैल को रेसलमेनिया का आयोजन होगा। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच बड़ा मुकाबला यहां देखने को मिलेगा। इस बार उम्मीद ये की जा रही है कि रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं