आज हम बात करने वाले हैं दिग्गज अंडरटेकर और विंस मैकमैहन के फ्यूचर प्लांस के बारे में, हालांकि कुछ और मुद्दों पर भी बातें होंगी। रेसलमेनिया 36 भी अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि आने वाले हफ़्तों में क्या होने वाला है। वहीं अब स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग आने वाले है जिसके लिए कयास लगाया जा रहा है कि वो बड़ा ऐलान करेंगे। इस महीने सुपर शोडाउन होने वाला है और उसकी तैयारियां भी जोरों पर है
रेसलमेनिया में अंडरटेकर के मैच पर बड़ा अपडेट
रेसलिंग दिग्गज स्टिंग ने साल 2016 में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि उनकी वापसी के कयास आज भी लगाए जाते हैं। पहले माना जा रहा था कि सुपर शोडाउन में उनका मैच अंडरटेकर के खिलाफ होगा लेकिन PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लान रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Raw की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी
talkSPORT's के एलेक्स मैक्कार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रेसलमेनिया में अंडरटेकर और स्टिंग का मैच हो सकता है। पहले ये मैच सुपर शोडाउन में प्लान किया जा रहा था लेकिन स्टिंग ग्रैंड स्टेज पर काम करना चाहते हैं। स्टिंग ने Sports Illustrated को दिए अपने इंटरव्यू में साफ किया था कि अंडरटेकर के खिलाफ रेसलमेनिया में काम करना चाहते हैं।
AEW रेसलर को साइन करना चाहते थे विंस मैकमैहन
क्रिस जैरिको ने बताया कि विंस मैकमैहन चाहते थे कि AEW का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ उनके साथ काम करें। जैरिको ने बताया कि उन्होंने पहले WWE को बता दिया कि वो क्या करने वाले हैं। डील साइन होने के बाद विंस उन्हें फिर से अपने साथ लाना चाहते थे।
मैं AEW के साथ इसलिए हूं क्योंकि विंस चाहते थे। उसके बाद उन्होंने कहा कि क्या तुमने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया मैंने कहा हां, उसके बाद उन्होंने कहां कि क्या तुम ये छोड़ सकते हो, तब मैंने कहा कि आपने तो ही ये करने को कहा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
कब मिलेगा बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मौका?
बॉबी लैश्ले काफी बार साफ कर चुके हैं कि वो WWE में सिर्फ लैसनर के खिलाफ लड़ने आए हैं लेकिन उन्हें अभी तक ये मौका नहीं दिया गया। पहले माना जा रहा था कि लैश्ले और लैसनर का सामना सुपर शोडाउन में हो जाएगा लेकिन अब रिकोशे इस मैच में लैसनर के खिलाफ होंगे। हाल ही में लैश्ले ने बोला है कि उन्हें WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले लैसनर के खिलाफ मुकाबला चाहिए। देखना होगा कि कब और कैसे स्टोरीलाइन का आगाज होता है।
कार्मेला को खली आर ट्रुथ की कमी
कार्मेला और आर ट्रुथ की जोड़ी को फैंस द्वारा कभी पसंद किया जा हा था हालांकि पिछले ड्राफ्ट में दोनों की जोड़ी को अलग किया गया। ट्रुथ ने 24/7 चैंपियनशिप में फैंस को काफी मनोरंजन दिया है। दूसरी ओर कार्मेला भी ट्रुथ के साथ काम करना चाहती हैं जबकि उनके साथ काम ना कर पर दुखी हैं।
सुपर शोडाउन में हील सुपरस्टार के खिलाफ लड़ सकते हैं गोल्डबर्ग
दिग्गज गोल्डबर्ग इस महीने सुपर शोडाउन में लड़ने वाले हैं लेकिन किसके खिलाफ होगा उनका मैच ये साफ नहीं हो पाया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग आने वाले हैं जबकि वो ऐलान करेंगे की किसके खिलाफ उन्हें लड़ना है। टॉम कोलोहू के अनुसार गोल्डबर्ग किसी हील सुपरस्टार के खिलाफ लड़ सकते हैं जबकि इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा और किंग कॉर्बिन का नाम सामने आगे हैं।
सुपरस्टार बडी मर्फी ने की रोमन रेंस की तारीफ
बडी मर्फी इस वक्त रॉ के सबसे बड़े हील में से एक हैं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर रेड ब्रांड में अच्छा काम किया। अब उन्होंने बताया कि रोमन रेंस बेस्ट ऑफ द बेस्ट हैं। बडी मर्फी स्मैकडाउन के दौरान रोमन रेंस के साथ काम कर चुके हैं।
रोमन रेंस बेस्ट ऑफ द बेस्ट हैं। मुझे डीप एंड में थ्रो किया गया था और मैं खुद को साबित करना चाहता था कि मैं भी बेस्ट के साथ जा सकता हूं। मुझे लगता है कि कनाडा में हुए मैच में हमने कुछ खास किया।