कुछ समय से WWE और सुपरस्टार्स की अच्छी तरह बन नहीं रही है जिसके चलते काफी रेसलर्स अपने रिलीज की मांग कर चुके हैं। WWE और रिवाइवल के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी बहस हुई थी लेकिन अब बताया जा हा है कि अप्रैल में द रिवाइवल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि रिवाइवल (डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन) अप्रैल में कंपनी तरफ से क्लीयर हो जाएंगे और शायद रेसलमेनिया के करीब WWE को अलविदा बोल देंगे।
यह भी पढ़े: Raw की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी
डेव मैल्टजर ने बताया कि डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन ने फिर से रिलीज की मांग की है लेकिन WWE के ऑफिशियल्स ने उन्हें 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट और काफी सारा पैसा ऑफर किया था। लग रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स अपना मन बना चुके हैं कंपनी छोड़ने का क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर बात आगे नहीं की ।
चोट के कारण दोनों सुपरस्टार्स बाहर है लेकिन स्मैकडाउन में दोनों अच्छा काम कर रहे थे। मैल्टजर ने आगे बताया कि कंपनी दोनों के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ काम कर रही है।
द रिवाइवल ने कुछ हफ्ते पहले रिलीज की मांग की थी। WWE उनका कॉन्ट्रैक्ट 5 साल के लिए बढ़ाना चाहता था लेकिन सुपरस्टार्स ने कोई बात नहीं की। अभी उनको रिलीज नहीं किया है। मुझे लगता है कि ये दोनों अप्रैल तक चले जाएंगे।
द रिवाइवल WWE में एक ऐसी टीम हैं जिसने NXT, रॉ और स्मैकडाउन तीनों की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। काफी समय से AEW दोनों को अपने साथ जोड़ना चाहती है लेकिन विंस ने हर प्लान को बर्बाद कर दिया था। अब लग रहा है कि द रिवाइवल का अगला रेसलिंग घर AEW ही होगा। अब देखना होगा कि WWE अपने अच्छे सुपरस्टार्स को कि प्रकार रोकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं