WrestleMania XL: 3 कारण क्यों Cody Rhodes के Roman Reigns के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हारने से WWE को नुकसान होगा

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के लिए स्थिति अलग होने वाली है
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के लिए स्थिति अलग होने वाली है

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में जीतना बेहद जरूरी है। यह बात कई कारणों से महत्वपूर्ण है क्योंकि रोड्स की स्टोरी का बड़ा महत्व है।

अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह रोड्स के साथ ही कंपनी के लिए बेहद नुकसानदेह होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे खुद रोमन रेंस को भी परेशानी होगी। आइए आपको बताते हैं वह तीन कारण जिनके आधार पर कोडी रोड्स का रोमन रेंस से WrestleMania XL में हारना WWE को काफी नुकसान पहुंचाएगा।

3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स WrestleMania XL में हार से मोमेंटम खो देंगे

कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराने का किया था लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली थी। रोमन रेंस ने यह मैच चीटिंग से जीता था। इस हार के कारण रोड्स के किरदार पर काफी असर पड़ा था। अगर वह फिर से हार जाते हैं, तो उनके मोमेंटम पर दोबारा प्रभाव पड़ेगा।

कंपनी पिछले दो साल से उन्हें ऐसे दिखा रही है, जैसे वह अपने सपने और लक्ष्य को पाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर वह फिर से हार जाते हैं, तो उनकी क्रेडिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा। इसके बाद वह कुछ भी कहेंगे, तो फैंस उसपर विश्वास नहीं कर सकेंगे। यह एक तरह से रोड्स के लिए नुकसानदायक होगा। यहां से वापसी करना उनके लिए संभव नहीं होगा। इसलिए कंपनी को उन्हें हारने के लिए बुक नहीं करना चाहिए।

2- WWE फैंस रोमन रेंस के पूरी तरह खिलाफ हो जाएंगे और वह बवाल भी कर सकते हैं

कोडी रोड्स के फिर से हारने पर फैंस किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। फैंस भी चाहते हैं कि रोड्स अपनी स्टोरी को खत्म करें लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे चीजें काफी खराब हो सकती हैं। यहां यह कहना बड़ी बात नहीं होगी कि फैंस बवाल कर सकते हैं। फैंस रोमन के साथ ऐसा पहले भी कर चुके हैं।

यह बात और है कि पिछली बार चीजें सिर्फ रोमन रेंस को बू करने तक ही सीमित थीं। ऐसा एक पल WrestleMania 33 के बाद Raw में हुआ था, जहां फैंस ने रोमन को इतना बुरी तरह से बू किया था कि उन्हें बीच में ही रिंग से जाना पड़ा था। यह भी संभव है कि फैंस पूरी तरह से रोमन रेंस के खिलाफ हो जाएं और WrestleMania XL के बाद शो को हाइजैक कर लें। ऐसे में कंपनी कोई भी इस तरह का कदम नहीं लेना चाहेगी, जहां चीजें काफी ज्यादा ही बुरी हो जाएं।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लंबे समय के लिए गायब रहेगी, जो सही नहीं है

WWE अबतक ऐसे ही इशारे दे रही है कि रोमन रेंस का अगला बड़ा मुकाबला WrestleMania 41 में द रॉक के खिलाफ हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो रोड्स को WrestleMania XL में हराने के बाद रेंस इस टाइटल को SummerSlam 2024 या फिर WrestleMania 41 तक अपने पास रखेंगे। रोमन का शेड्यूल पार्ट-टाइम वाला है। फैंस इस बात से पहले ही नाराज हैं कि रेंस अपने टाइटल को लगातार डिफेंड नहीं करते हैं। ऐसे में अगर रोमन इस टाइटल को अगले साल या लगभग दो साल तक अपने पास रखते हैं, तो उससे चीजें और भी खराब हो जाएंगी।

यह ऐसी स्थिति होगी, जहां अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप होस्टेज बन जाएगी। इससे ना सिर्फ चैंपियन बल्कि चैंपियनशिप को भी नुकसान पहुंचेगा। ऐसा करके कंपनी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, तो इस स्थिति में रोमन रेंस को WrestleMania XL में नहीं जीतना चाहिए। कोडी का हारना इसी कारण नुकसान करा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now