रेसलिंग फैंस को इसलिए पंसद आती है क्योंकि इसमें फैंस को अच्छे मूव्स के साथ साथ कलाबाजियां भी देखने को मिलती। इस एक्शन के दौरान सुपरस्टार्स को गंभीर चोट भी आती हैं और उनका करियर खत्म हो जाता है। WWE के अलावा कई सारी रेसलिंग कंपनियां हैं जो रेसलर्स को ज्यादा स्टंट करने के पैसे देती है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रेसलर ने शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल से रिंग में खड़े सुपरस्टार्स पर छलांग लगा दी। जी, हां बात हैरान कर देने वाली है लेकिन ये सच में हुआ है। ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती हैरेसलर ने कैनर के शॉपिंग मॉल में ये खतरनाक स्टंट किया जिसको वहां के सभी लोगों ने देखा। इस रेसलर का नाम पीजे हॉक्स है और ये इंडी सर्किट में काम करता है। ये वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है, इसके अलावा ESPN स्पोर्ट्स सेंटर ने इसे अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर डाला है। आप नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं। He really did that 😳(via @LukeHawx504, @pj_hawx) pic.twitter.com/NOOsVYXnX9— SportsCenter (@SportsCenter) February 10, 2020इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉक्स किस तरह दूसरे फ्लोर तक गए और फैंस के सामने तीन रेसलर्स पर छलांग लगा दी। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई लेकिन वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें दंग रह गई।रेसलिंग में 90 के दशक में ऐसे स्टंट और हार्डकोर मैच होते थे लेकिन रेसलर्स की सुरक्षा को देखते हुए कई रेसलिंग कंपनियों ने ऐसे जबरदस्त स्टंट वाले मुकाबलों पर रोक लगा दी। WWE में भी फैंस ने देखा होगा कि रेसलर स्टील केज के ऊपर से या फिर टेबल के ऊपर टेबल रख रेसलर्स को नीचे फेंक देत थे है। WWE के सुपरस्टार्स काफी बार अपील करते हैं कि खतरनाक स्टंट और उनके मूव्स को घर पर ट्राय ना किया जाए। खैर, दूसरी मंजिल से रेसलर का छलांग लगाना सही में चौंकने वाला था उम्मीद करते हैं इस रेसलर को कोई बड़ी कंपनी जल्द साइन करे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं