WWE Raw में हुए जबरदस्त चैंपियनशिप मैच के अंत से खुश नहीं है दिग्गज, नाराजगी जताते हुए कंपनी को दी अहम सलाह

रेसलिंग दिग्गजों को गुंथर के मैच से खासी नाराजगी है
WWE Raw में हुए चैंपियनशिप मैच को लेकर क्या बयान आया है?

Gunther: रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने WWE रॉ (Raw) में हुए गुंथर (Gunther) vs ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) मैच पर अपनी राय साझा की है। बिल इस पूरे मैच के परिणाम से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। इस हफ्ते Raw में गुंथर ने रीड को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सबसे लंबे समय तक अपने पास रखने वाले गुंथर का रीड के साथ काफी जबरदस्त मैच हुआ। इस मैच के दौरान हमें दोनों रेसलर्स की तरफ से काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला। यह एक्शन रिंग और रिंग के बाहर दोनों ही जगहों पर देखने को मिला। इसमें दोनों रेसलर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए फैंस को काफी मनोरंजन प्रदान किया। आखिरकार एक पावरबॉम्ब के जरिए गुंथर ने टाइटल को रिटेन और मैच को अपने नाम किया।

इस मैच के अंत को लेकर UnSKripted पॉडकास्ट में बिल एप्टर ने कहा कि मैच का अंत DQ के जरिए होना चाहिए था, ताकि ये लड़ाई आगे चल सकती। उन्होंने दोनों रेसलर्स को हार्ड हिटिंग एक्शन के लिए सराहा और यह भी कहा कि सभी रेसलिंग को समझने वाले यह बात मानेंगे कि इन दोनों रेसलर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

"मुझे गुंथर और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच का अंत पसंद नहीं आया और इसमें रीड को पिन नहीं किया जाना चाहिए था। इसकी जगह पर मैच DQ के जरिए खत्म हो सकता था। वह फैंस जो कहते हैं कि रेसलिंग तो फेक होती है, उन्हें भी मालूम पड़ा होगा कि यह मैच कितना रियल था। यह इतना घातक था।"
youtube-cover

WWE के पूर्व राइटर Vince Russo ने इस मैच के अंत को लेकर अपनी राय जाहिर की

Legion of RAW में विंस रुसो ने इस मैच को लेकर बात की। उनके मुताबिक कंपनी को अपने टाइम लिमिट वाले नियम को वापस लाना चाहिए, जिससे गुंथर और रीड को अपनी कहानी को आगे लेकर जाने का मौका मिल पाए।

"उन्होंने ब्रॉन्सन और गुंथर के बीच मैच किया और इस मैच में गुंथर को जीत मिली। टाइम लिमिट को वापस लाइए। इन रेसलर्स के बीच 10-मिनट की एक बैटल होनी चाहिए। हर बार जब इनके बीच मैच हो तो हम यह पूछ सकें कि आखिरकार इस मैच से हर रेसलर को क्या फायदा हुआ। इस मैच से ब्रॉन्सन रीड को क्या फायदा हुआ? कोई मुझे बताए? जीरो।"

Quick Links