फेमस WWE Superstar की खराब बुकिंग को लेकर फूटा रेसलिंग दिग्गज का गुस्सा, WWE पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई नाराजगी

WWE सुपरस्टार के कम प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आने पर उठाए गए सवाल (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार के कम प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आने पर उठाए गए सवाल (Photos: WWE.com)

Konnan on Karrion Kross: WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) इस समय रॉ (Raw) का हिस्सा हैं। वह पॉल एरिंग और ऑथर्स ऑफ पेन के साथ मिलकर द फाइनल टेस्टामेंट के रूप में काम कर रहे हैं। एक रेसलिंग दिग्गज ने कैरियन क्रॉस के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं नजर आने पर सवाल उठाए हैं। उनका WWE पर गुस्सा फूटा और वो नाराज़ भी नज़र आए।

Ad

SummerSlam 2024 अब एकदम नजदीक है लेकिन क्रॉस उसका हिस्सा नहीं हैं। Keepin' It 100 पॉडकास्ट में कोनन और डिस्को इंफर्नो ने इस बात पर चर्चा की कि आखिरकार क्यों कैरियन बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर नहीं आते हैं। उन्होंने इसको खराब बुकिंग या फिर इसके साथ ही खराब लक को भी दोषी बताया। उन्होंने कहा,

"यह बेहद अजीब है क्योंकि उन्होंने (कैरियन क्रॉस) रे मिस्टीरियो के साथ एक या दो मैच किए और स्टोरी खत्म हो गई। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के साथ कुछ मैच किए और वह खत्म हो गए। मैं जानता हूं कि उनको लेकर नाराजगी नहीं है क्योंकि वह एक मॉडल रेसलर हैं। वह एक समझदार रेसलर हैं। वह प्रोफेशनल हैं और टाइम पर आ जाते हैं। मैं नहीं जानता कि यह बुरी किस्मत है या फिर बुरी किस्मत के साथ बुरी बुकिंग। मैं नहीं जानता इनमें से कौन सी है। यह कहना बड़ा मुश्किल है।"

आप इससे जुड़ा हुआ वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

द फाइनल टेस्टामेंट सिर्फ एक ही WWE प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आया है

कैरियन क्रॉस पिछले साल कंपनी में वापस आए और उन्होंने WWE SmackDown में मुकाबला लड़ा। वह जल्द ही बॉबी लैश्ले से हार गए। इसके बाद जो लड़ाई शुरू हुई, वह काफी महीनों तक चली। कैरियन ने ऑथर्स ऑफ पेन के साथ मिलकर द फाइनल टेस्टामेंट बनाया और उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले, और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स से हुआ।

इनकी स्टोरी का अंत इस साल हुए WrestleMania XL में हुआ, जहां बॉबी और उनके साथी एक फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट को जीत गए थे। इसके बाद द फाइनल टेस्टामेंट NXT में दिखाई दिया और ड्राफ्ट के बाद वह Raw का हिस्सा बन गए जहां उनकी स्टोरी द न्यू डे से चल रही है। वह अपने हमले के चलते कोफी किंग्सटन को रिंग से दूर कर चुके हैं। यह देखना होगा कि इस स्टोरी में आगे क्या होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications