Cody Rhodes & Royal Rumble 2024: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में जीत मिली थी। इस जीत के कारण फैंस बेहद खुश हैं लेकिन एक रेसलिंग दिग्गज इस बात को लेकर खासे नाराज हैं। उन्होंने इसके बारे में बात की और उनका WWE पर जमकर गुस्सा फूटा।
कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच में 15वें नंबर पर एंट्री ली। वह मैच को जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस की तरफ इशारा किया था। इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि वह किसे चैलेंज करने वाले हैं। रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन इसे सही फैसला नहीं मानते हैं, जिसे लेकर उनके अपने विचार हैं।
Gigantic Pop पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्यों पंक को यह मैच जीतना चाहिए था। उनका मानना था कि पंक को इस जीत की ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कंपनी की बुकिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा,
"कोडी को बेहद पसंद किया जाता है। मुझे लगता है कि पंक को जीत मिलनी चाहिए थी और ज्यादातर समय अन्य लोग भी यही चाहते थे। कोडी कुछ इस तरह से पसंद किए जाते हैं कि आप उन्हें आगे करके कुछ गलत नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद मैं यह कहूंगा कि वह पूरे मैच का सबसे कमजोर पल था, जब कोडी को जीत मिली थी। उन्हें जरूरत नहीं थी और मैं फिर कहूंगा कि उन्हें जरूरत नहीं थी। यह एक मौका था, जहां आप पंक को जीत देकर एक ऐसे टाइटल को आगे बढ़ने का मौका दे सकते थे, जिसे WWE में सेकेंडरी ही समझा जाता है।"
उन्होंने आगे कहा,
"यह सैथ रॉलिंस का टाइटल है, जो Raw का हिस्सा है। इससे उस टाइटल को और पहचान मिल जाती। क्या आप कोई मजाक कर रहे हैं? हर किसी को मालूम है, यहां तक कि सबकी दादी को भी पता है कि अब कोडी बनाम रोमन होगा। वह चाहे किसी भी तरह से हो, या कैसे भी रूप में हो, लेकिन अब WrestleMania में इनका मुकाबला होगा। रॉक को अब संभवतः WrestleMania के पहले दिन और कोडी को दूसरे दिन यह मौके मिलेंगे, जो कि एक बढ़िया कहानी है। हम सब यह बात जानते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें इसकी (Royal Rumble जीत) जरूरत नहीं थी। इससे अच्छा होता, अगर पंक को यह मौका मिलता।"
WWE सुपरस्टार Cody Rhodes इस साल WrestleMania में अपनी कहानी खत्म करना चाहेंगे
कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania 39 में रोमन रेंस को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराने की एक नाकाम कोशिश की थी। वह द ब्लडलाइन के दखल के कारण ऐसा करने में नाकाम रहे थे।