Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) के मुताबिक WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच की कहानी आने वाले साल में और बेहतर होगी। उनके मुताबिक यह कहानी फिर से आगे बढ़ेगी और इसकी शुरुआत जल्द ही होगी।
Keepin' It 100 पर अपनी राय रखते हुए डिस्को इन्फर्नो ने कहा कि सीजन प्रीमियर एपिसोड में इन दोनों का कंफ्रंटेशन हुआ था। इस मोमेंट को अबतक काफी लोग देख चुके हैं और यह अपने आप में एक इतिहास है। डिस्को इन्फर्नो ने अपनी बात रखकर WWE की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,
"रोमन बाहर आए और कोडी के साथ उनका कंफ्रंटेशन हुआ। इसी दौरान निक एल्डिस को बाहर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह चीज़ आज नहीं होगी, अभी नहीं, यहां नहीं। इसके बाद उन्होंने दोनों को रोक दिया। मुझे सैगमेंट काफी अच्छा लगा। आप सोचें कि सीजन प्रीमियर एपिसोड पर आपको आने वाले समय में होने वाली कहानियों की एक झलक दिखाई जा रही है। यहां कहानियां शुरू हो नहीं रही हैं, लेकिन सिर्फ उनकी एक झलक दी जा रही है। इसी तरह से आपको शार्लेट फ्लेयर और जेड कार्गिल के बीच में एक पल दिखाया जा रहा है। आप जानते हैं कि यह दोनों आने वाले समय में आमने-सामने होंगी, ठीक वैसे ही जैसे रोमन और कोडी होंगे।"
इस साल मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बाद कोडी ने रोमन को WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उन्हें उस मैच में हार मिली थी क्योंकि मैच में सोलो सिकोआ का दखल हुआ था। इसके बाद कोडी रोड्स अन्य रेसलर्स से लड़ते रहे लेकिन उन्होंने इस टाइटल के लिए लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
WWE सुपरस्टार Roman Reigns को अब LA Knight से मिलेगी चुनौती
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एलए नाइट ने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। उसके बाद ऐसा लगने लगा था कि वह रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। एपिसोड के अंत में नाइट का मुकाबला सोलो सिकोआ से हुआ था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इसके बाद रोमन रेंस ने नाइट पर स्पीयर लगा दिया था।
एलए नाइट ने इसका बदला लाइव इवेंट में ले लिया था, जहां उन्होंने ब्लडलाइन और खुद रोमन रेंस को BFT फिनिशर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा,
"आप मुझे चैंपियन कहेंगे, और आप मुझे चीफ भी कहेंगे।"